The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • British Airways has launched a...

एयर होस्टेस ने ऐसा क्या किया कि ब्रिटिश एयरलाइन मुंह छुपाती दिख रही है

ब्रिटिश मीडिया में हंगामा मचा है.

Advertisement
Img The Lallantop
ब्रिटिश एयरलाइंस की एक फ्लाइट अटेंडेंट पर आरोप है कि वह न सिर्फ फ्लाइट में वैश्यावृत्ति कर रही है बल्कि उसका सोशल मीडिया पर प्रचार भी कर रही है.
pic
अमित
1 दिसंबर 2020 (Updated: 1 दिसंबर 2020, 01:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ब्रिटिश एयरवेज ने अपनी एक फ्लाइट अटेंडेंट के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. उस पर आरोप है कि उसने फ्लाइट के दौरान यात्री को 'अडल्ट एंटरटेनमेंट' की सुविधा उपलब्ध कराई. यह भी आरोप है कि फ्लाइट अटेंडेंट यात्रियों को अपने अंडर गारमेंट बेचती थी. एयर होस्टेस ने सोशल मीडिया पर कुछ उत्तेजक तस्वीरें पोस्ट कीं और अपनी 'खास सर्विस' का प्रचार किया था. जिसके बाद ये मामला सामने आया. ब्रिटिश अखबार सन के मुताबिक, फ्लाइट अटेंडेंट ने अपनी नग्न टांगों की तस्वीरें पोस्ट की थीं और इशारा किया था कि वह फ्लाइट के दौरान अंडर गारमेंट नहीं पहनती. सन के रिपोर्टर ने जब इस फ्लाइट अटेंडेंट से इस बारे में पूछा तो उसने यह बात कबूल की. उसने कहा कि वह अपने अंडरगारमेंट 25 पाउंड यानी करीब 2471 रुपये में बेचती है. इसके अलावा अगर कोई उससे अलग से होटल में मिलना चहता है तो वो उसके लिए अलग से चार्ज करती है. उसने रिपोर्टर से कहा कि अगर वह उससे मिलना चाहता है तो उसे सिक्योरिटी फीस के तौर पर 50 पाउंड यानी करीब पांच हज़ार रुपए जमा करना होंगे. Sale(555) ब्रिटिश एयरवेज ने महिला केबिन क्रू की हरकत पर जांच के आदेश दे दिए हैं. (फाइल फोटो)   फ्लाइट अटेंडेंट ब्लॉग में डिटेल्स लिखती थी द सन के मुताबिक, विवादित फ्लाइट अटेंडेंट अपना ब्लॉग भी चलाती है, जहां पर उसने लिखा,
अगर आपको कभी भी फ्लाइट में 'अडल्ट एंटरटेनमेंट' की जरूरत हो तो आपको बस मुझे कुछ पैसे देने हैं. इसके बाद आपको मनमुताबिक खास अनुभव उपलब्ध कराया जाएगा.
जब मामले ने काफी तूल पकड़ा तो फ्लाइट अटेंडेंट ने इंटरनेट से अपने कई सारे पोस्ट डिलीट कर दिए. इस मामले में ब्रिटिश एयरवेज़ के प्रवक्ता ने कहा,
हम अपने स्टाफ से हमेशा उच्च स्तर के बर्ताव की उम्मीद रखते हैं, और हम लगने वाले हर आरोप की जांच कर रहे हैं.
ब्रिटिश एयरलाइंस के सूत्रों के मुताबिक, यह स्पष्ट हो चुका है कि फ्लाइट अटेंडेंट वेश्यावृत्ति में शामिल हैं और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालती हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement