The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • British Airways flight attenda...

37 हजार फिट पर थी प्लेन, अचानक फ्लाइट अटेंडेंट लापता हो गया, जब मिला तो नंगा नाच रहा था

Flight में खाना परोसने का समय हुआ, तब उस अटेंडेंट को ढ़ूंढा जाने लगा. पता चला कि वह क्लब वर्ल्ड केबिन के शौचालय में नंगा डांस कर रहा है. चूंकि वो पहले से ही बिना कपड़ों के था, लिहाजा उसे पजामा पहना कर वहां से निकाला गया. वही पजामा जो फर्स्ट क्लास यात्रियों के लिए रखा जाता है.

Advertisement
British Airways flight attendant mid flight found naked dancing business class bathroom
ब्रिटिश एयरवेज़ का विमान (PHOTO-Wikipedia)
pic
मानस राज
2 जून 2025 (Updated: 2 जून 2025, 12:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान से एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है. फ्लाइट का एक क्रू-मेंबर बिजनेस क्लास के शौचालय में नाचते हुए पाया गया. वो भी बिना कपड़ों के. क्रू-मेंबर पर घटना से पहले ड्रग्स लेने का भी शक है. यह घटना उस समय हुई जब विमान में भोजन परोसना था. लेकिन परोसने वाला ही गायब था. अंततः वो फ्लाइट क्रू बॉस को मिला तो लेकिन क्लब वर्ल्ड केबिन के बाथरूम में. और तो और बिना कपड़ों में होने के बावजूद वो डांस भी कर रहा था. 

समाचार एजेंसी ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार जब फ्लाइट में खाना परोसने का समय हुआ, तब उस अटेंडेंट को ढ़ूंढा जाने लगा. तलाश शुरू हुई और पता चला कि वह क्लब वर्ल्ड केबिन के शौचालय में बिना कपड़ों के डांस कर रहा है. ये देखकर बाकी के क्रू ने उसे पकड़ लिया. चूंकि वो नग्न अवस्था में था इसलिए उसे फर्स्ट क्लास के पैसेंजर्स को दिया जाने वाला पजामा पहनाया गया. करीब 11 घंटे की फ्लाइट के दौरान क्रू ने उसे एक लग्जरी सीट पर बांध दिया.

लंदन में फ्लाइट लैंड करने से पहले ही पुलिस और एक मेडिकल टीम उसका इंतजार कर रही थी. उतरने पर, उसे पुलिस ने धर लिया और व्हीलचेयर पर बिठाकर चेकअप के लिए ले गए. इस दौरान ब्रिटिश एयरवेज़ के एयरबस A380 विमान में लगभग 470 लोग सवार थे. साथी क्रू मेंबर्स को उसकी अनुपस्थिति की भरपाई के लिए बिना ब्रेक के काम करना पड़ा. ब्रिटिश एयरवेज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उस अटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है. कहा कि मामला अब पुलिस के अधीन है. 

मामले पर जानकारी देते हुए उसी फ्लाइट के एक अटेंडेंट ने बताया

हमें लगता है कि उस आदमी ने काम के दौरान किसी तरह की नशीली गोलियां खाईं थीं. यह एक असाधारण बात है. विमान  उस समयअटलांटिक महासागर के ऊपर 37,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था, लेकिन वो आदमी उस समय उससे भी ऊपर उड़ रहा था.

एक दूसरे क्रू मेंबर ने बताया कि

यह न केवल खतरनाक है, बल्कि यह ब्रिटिश एयरवेज़ में आपके करियर को खत्म करने का एक पागल तरीका है. इस नौकरी में मैंने कई हास्यास्पद चीजें देखी हैं, लेकिन क्लब वर्ल्ड टॉयलेट में वन-मैन डिस्को देखना मेरे लिए एक नया अनुभव है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को सपोर्ट करना पड़ रहा भारी, एयर इंडिया तुर्किए की कंपनी के साथ खत्म करेगी करार

इस मामले पर जानकारी देते हुए ब्रिटिश एयरवेज ने कहा कि यह पुलिस का मामला है. यह घटना ब्रिटिश एयरवेज के कर्मचारियों से जुड़े दुर्व्यवहार के मामलों की कड़ी में सबसे नई घटना है. इस वजह से फ्लाइट-क्रू के व्यवहार, यात्रियों की सुरक्षा और एयरलाइन सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में चिंताएं बढ़ गई हैं.

वीडियो: भारत ने तुर्किए को दिया एक और झटका, Indigo ने Turkish AIrlines से संबंध खत्म किए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement