The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Brazilian beach death cliff mi...

कैमरे के खेल से दुनिया का पोपट करते पकड़े गए

खुद को एडवेंचर फिल्म का हीरो साबित करने के लिए स्टंटियाए फोटो खिंचाते थे लोग. अब जाकर सच सामने आया.

Advertisement
Img The Lallantop
Source: Twitter
pic
आशुतोष चचा
22 दिसंबर 2015 (Updated: 22 दिसंबर 2015, 11:42 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
वहां जाने वाले लोग बड़े सयाने हैं. पहली बार जिसको ये आइडिया आया होगा उसे इस साल का नोबल मिलना चैये. मने कित्ता घुटा हुआ शिकारी रहा होगा. ब्राजील के समंदर किनारे की एक टुच्ची सी चट्टान को पहले तो हांटेड प्लेस बनाया. फिर वो जगह इत्ती बड़ी टूरिस्ट प्लेस बन गई कि वहां पैर रखने की जगह नहीं बच रही. अपना सिर पीटने को तैयार हो जाओ. ऐसा किस्सा है यहां कि पीटना ही पड़ेगा. पहले ये फोटो देखो आंख फाड़ के. Luis Fernando the lallantop ये हैं जनाब लुइस फर्नांडो. ब्राजील के पेड्रा ब्रांका नेशनल पार्क में. इस खतरनाक चट्टान पर अपने पैरों के सहारे लटके हुए. इत्ती ऊंची पहाड़ की चोटी पर स्टंट कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि पांव फिसला कि इनका राम नाम सत्त हुआ. सावधानी हटी खीर पूड़ी बटी टाइप. कुछ ऐसी ही जानलेवा एडवेंचर वाली तस्वीरें. इनको देख कर लगता है सब हमारे जैसे डरपोकने नहीं हैं. कुछ डेयरिंग बाज जीव भी बचे हैं दुनिया में. cliff 1 the lallantopcliff2 the lallantopcliff3 the lallantopcliff4 the lallantopcliff5 the lallantopcliff6 the lallantop दिमाग का कनेक्शन गुड़मिचिया गया न. अब ये देखिए cliff7 the lallantopcliff8 the lallantop साहब ये है इसके पीछे की असली साजिश. कैमरे का एंगल बदल कर जनता को पोपट बनाने की कोशिश की जा रही है. भला हो मैडम रजिया मारिनरी का. उन्होनें इस वीडियो को शेयर करके सच्चाई दुनिया को दिखाई. थैंक्यू मैडम. https://www.youtube.com/watch?v=kWP0jtBJox8&feature=youtu.be

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement