The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Brazil Hot Air Balloon Crash 8...

आसमान में आग का गोला बना एयर बैलून, 8 की मौत, 13 लोगों ने कैसे बचाई अपनी जान?

Hot Air Balloon Crash: घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हॉट एयर बैलून में आग लग गई है और वह आसमान से जमीन की तरफ गिर रहा है. कुछ लोगों को बैलून से छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
Brazil Hot Air Balloon Crash 8 people died many injured
इस हादसे में 13 लोग बच गए और आठ की मौत हो गई (फोटो: X)
pic
अर्पित कटियार
22 जून 2025 (Published: 01:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ब्राजील के सांता कैटरीना राज्य में एक हॉट-एयर बैलून में आग लग गई और वह आसमान से नीचे गिर गया (Brazil Hot Air Balloon Crash). इस एयर बैलून में 21 यात्री सवार थे, जिनमें से आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एयर बैलून से धुएं का एक बड़ा गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेट फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि शनिवार, 21 जून की सुबह उड़ान के दौरान टूरिस्ट बैलून में आग लग गई और वह प्राया ग्रांडे शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 13 लोग बच गए और आठ की मौत हो गई. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हॉट एयर बैलून में आग लग गई है और वह आसमान से जमीन की तरफ गिर रहा है. कुछ लोगों को बैलून से छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है.

स्टेट फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, 13 जीवित बचे लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

13 यात्री कैसे बच गये?

रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट ने कथित तौर पर खुलासा करते हुए बताया कि बॉस्केट के अंदर आग लग गई थी, इसलिए उसने गुब्बारे को नीचे करना शुरू कर दिया. उसने यात्रियों से कहा कि जैसे ही बैलून जमीन के करीब जाए तो वे टोकरी से बाहर कूद जाएं. बताया जा रहा है कि जो लोग जल्दी से कूद गए, वे ही बच गए. उसने बताया कि कुछ लोग ऐसा नहीं कर पाए. आग की लपटें बढ़ने लगीं और बैलून तेजी से नीचे आ गिरा.

ये भी पढ़ें: चीन का एक और 'जासूसी गुब्बारा' पकड़ा गया, हवा में उड़ते-उड़ते क्या कर रहा था?

हादसे की वजह क्या थी?

सांता कैटरीना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में मौसम की स्थिति की भी भूमिका थी. उन्होंने बताया कि लॉन्च के दौरान कई लोगों ने बैलून को पकड़े रखा, क्योंकि वो अस्थिर होने गया था. हवा चलने के बाद बैलून एक तरफ से दूसरी तरफ झूलने लगा. उन्होंने बताया कि ये अस्थिरता संभवतः गैस रिसाव के वजह से हुई थी. आग बहुत भयंकर थी. फिलहाल, अधिकारी इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं.

वीडियो: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लॉरेंस की मां ने क्या बताया है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement