ऐसा क्या हुआ कि रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' का टीज़र यूट्यूब से गायब हो गया?
फर्स्ट लुक आया, ट्रेंड हुआ और फिर गायब हो गया. लोग मिस्ट्री समझ नहीं पाए.
Advertisement

ब्रह्मास्त्र को तीन पार्ट्स में बनाया जाएगा. फोटो - ट्विटर
ये कहानी है यूट्यूब से एक बड़ी फिल्म का टीज़र वीडियो गायब होने की. ऐसा क्यों हुआ? क्या डिलीट किया गया? अगर हाँ तो क्यों? आइए जानते हैं.
दरअसल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म आने वाली है. बड़े बजट की धांसू सुपरहीरो फिल्म. नाम 'ब्रह्मास्त्र'. फिल्म में वीएफएक्स का भारी इस्तेमाल है. बताया गया कि तीन पार्ट्स में बनने वाली इस फिल्म को रिलीज होने में वक्त लगेगा. 'ये जवानी है दीवानी' और 'वेक अप सिड' वाले अयान मुखर्जी ही इसे बना रहें है. अयान ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट 2017 में ही कर दिया था.
फिल्म की रिलीज को लेकर भी कई अटकले आई. पहले इसे 2019 के बीच में रिलीज किया जाना था. फिर ये तारीख क्रिसमस पर पहुंच गई. आगे जाकर 2020 की रिलीज का अनुमान लगा. पर अब लग रहा है कि फिल्म के लिए दिल्ली दूर ही है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से कुछ न कुछ खबर आती रही. 2019 में ही इसका फर्स्ट लुक जारी हुआ. 40 सेकंड के एक वीडियो के जरिए.
वीडियो के शुरू में रणबीर कपूर की आवाज सुनी जा सकती है. वे अमिताभ बच्चन से पूछते हैं,Saare astron ka devta - #Brahmastra. Dekhiye iska official movie logo abhi! Releasing this #Christmas.@SrBachchan #RanbirKapoor @iamnagarjuna @roymouni #AyanMukerji @karanjohar @apoorvamehta18 #NamitMalhotra @FoxStarHindi @DharmaMovies @BrahmastraFilm https://t.co/GAbKxp9QZ1 pic.twitter.com/4wFVr55C8G
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 6, 2019
सर, ऐसा कोई अस्त्र है जो टुकड़ों में है लेकिन उसको जोड़ दो तो गोल है. और उसपे एक निशान भी है.अमिताभ अपनी भारी आवाज में जवाब देते हैं,
हमारा गुरूर, हमारे इतिहास की शान. जिसमे पूरे ब्रहमांड की शक्ति भारी हुई है. सारो अस्त्रों का देवता, ब्रह्मास्त्र.फर्स्ट लुक आने के महज आधे घंटे में ही ये ट्रेंड करने लगा. लोगों में किरदारों को लेकर एक्साइट्मेन्ट बढ़ने लगा. इतना ही पता चल सका कि रणबीर के किरदार का नाम शिवा है. जो सुपरपावर्स का धनी है. वहीं, आलिया ईशा नाम का किरदार निभा रही है.
PART 1!!!! #BRAHMASTRA #CHRISTMAS2019 @DharmaMovies written and directed by AYAN MUKERJI pic.twitter.com/1z4nObXybS — Karan Johar (@karanjohar) November 13, 2018फिर कुछ ऐसा घटा जो फिल्म जितना ही रहस्यमयी था. अचानक यूट्यूब से फिल्म का फर्स्ट लुक उड़ा दिया गया. लोगों को अटपटा लगा. कारण जानना चाहते थे. फिर फाइनली, ये गुत्थी अब सुलझी है. दरअसल, फिल्म के मेकर्स में दो नाम हैं. धर्मा प्रोडक्शन्स और फॉक्स स्टार स्टूडियोज़. हाल ही में फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ की खबर आई कि वो इंडिया में अपना बिजनेस बंद कर रहे हैं. हालांकि, डिज़्नी ने इसे टेक ओवर कर लिया है. इसलिए 'ब्रह्मास्त्र' भी बतौर डिज़्नी फिल्म ही रिलीज होगी. फिल्म का फर्स्ट लुक यूट्यूब पर फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ की तरफ से अपलोड हुआ था. अब इसे डिज़्नी फिल्म की तरह मार्केट किया जाएगा. इसलिए हटाना तो लाजमी था. बता दें फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ ने इससे पहले 'दिल बेचारा', 'लूटकेस', 'सड़क 2' और 'लक्ष्मी' जैसी फिल्में प्रड्यूस की थी.