The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • boy working on his wedding day photo viral

अपनी शादी के दिन भी 'काम' करता रहा लड़का, वायरल फोटो ने बहस छेड़ दी!

इस फोटो पर लोग लड़ गए.

Advertisement
Work From Marriage
फोटो पर लोगों में बहस हो गई
pic
रवि पारीक
25 नवंबर 2022 (Updated: 25 नवंबर 2022, 06:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोरोना के बाद से कई चीजें बदली हैं. खासकर ऑफिस में काम करने वाले लोगों की जिंदगी में. पहले रोज ऑफिस जाने वाले लोग कोविड के बाद वर्क फ्रॉम होम (Work From Home Photo) करने लगे. इसके फायदे और नुकसान दोनों हुए. फायदा ये कि अब जरूरी काम के साथ ऑफिस भी निपटाया जा सकता है. नुकसान ये कि घर से काम कर रहे हो तो ऑफिस टाइम के बाद भी काम करना पड़ता है. इस बहस में नहीं जाएंगे. 

अभी बात एक तस्वीर की. फोटो उसी वर्क फ्रॉम होम से जुड़ी है और खासी वायरल है. फोटो में एक लड़का लैपटॉप से काम कर रहा है. अब इसमें वायरल होने जैसा क्या है? वायरल है, जगह और मौका. लड़का जिस जगह और मौके पर काम कर रहा है, उसे देख आप भी कहेंगे कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है. लड़का अपनी शादी के रीति रिवाजों में बैठा है और वहीं लैपटॉप पर काम कर रहा है. फोटो श्रीमोयी दास नाम की यूजर ने अपनी इंस्टाग्राम इंस्टा स्टोरी लगाई है. यहीं से वायरल है. देखिए....

श्रीमोयी की स्टोरी के मुताबिक, उनके भाई की शादी है. इस दौरान बाकी के रीति रिवाजों के साथ-साथ वे लैपटॉप पर काम निपटा रहा है. इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में बहस छिड़ गई है. कोई इसके सपोर्ट में है तो कोई विरोध कर रहा है. कुछ ने कहा कि जरूरी काम आ जाए तो घर से भी करना पड़ता है. कुछ ने कहा कि ऐसे लोग अपनी निजी जिंदगी और ऑफिस को बिल्कुल मिक्स कर देते हैं और फिर बाद में शिकायतें करते हैं.

श्रीमोयी की इंस्टा स्टोरी

 खैर इस पर लोगों ने अलग-अलग कॉमेंट किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- पीएम मोदी के साथ दिखी बच्ची ने इंटरव्यू में क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()