क्यों कुछ लोगों को परिवार नियोजन अपना लेना चाहिए!
ये फोटो नहीं चेतावनी है. आपको बच्चे पैदा नहीं करने हैं, वजह ये है, और उपाय भी.
Advertisement

फोटो - thelallantop
बच्चे बहुत बेइज्जती कराते हैं, ख़ासतौर पर घर से बाहर. ये जो भगवान का रूप वाली बात चलती है न, किसी बच्चे को शॉपिंग मॉल या बाजार में किसी चीज की जिद पकड़कर पिन्नाते देख लीजिए कहना भूल जाएंगे. और ये ऐसा जानबूझकर करते हैं. इनको पता होता है कि बेइज्जती और शोर-शराबे के डर से मां-बाप बात मान ही लेंगे.
ऐसे ही ये लड़का था, हेल्सटन यूके का. दवाई की दुकान गया था मम्मी के साथ. और रूठकर एक कोने में जा खड़ा हुआ. अब जहां खड़ा हुआ था वहां आस-पास सिर्फ कंडोम और घर पर प्रेगनेंसी पक्की करने के साधन रखे थे. कुल जमा बड़ी एपिक सी फोटो हो गई. मां ने फोटो खींच फेसबुक पर चढ़ा दी. किसी को मां-बाप न बनना हो उसके लिए ये फोटो अच्छा बहाना है. ये सब न झेलना होगा, और उपाय भी साथ ही है.