सूखाग्रस्त महाराष्ट्र में आईपीएल मैच कराने पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने सख्त फैसला दिया है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि 30 अप्रैल के बाद महाराष्ट्र में आईपीएल का कोई मैच नहीं होगा. इसमें फाइनल समेत 13 मैच शामिल हैं.
जाहिर है बीसीसीआई को आईपीएल के ये 13 मैच महाराष्ट्र के बाहर शिफ्ट करने होंगे. कोर्ट में इस बात को लेकर अर्जी दाखिल की गई थी कि मैदानों की तैयारी के लिए काफी पानी वेस्ट होता है, जबकि महाराष्ट्र का एक हिस्सा भयंकर सूखे का सामना कर रहा है.
https://twitter.com/PTI_News/status/720220358637330433
https://twitter.com/PTI_News/status/720220689689513984
कोर्ट ने अपने फैसले के साथ यह भी कहा है कि मैच शिफ्ट करने से प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होगी. लेकिन यहां का पानी सूखाग्रस्त इलाकों में पहुंचाया जाएगा तो कुछ असर तो होगा. जाहिर है बीसीसीआई को इस फैसले का बड़ा नुकसान होगा.
बचाव में दलील क्या दी?
BCCI ने कोर्ट में कहा कि पुणे के IPL मैचों को कहीं और शिफ्ट करना संभव नहीं होगा. बोर्ड ने यह भी दलील दी कि मुंबई और पुणे टीम फ्रैंचाइजी सूखे के लिए सीएम रिलीफ फंड को 5-5 करोड़ रुपये दान करना चाहती हैं. ये बात भी नोट कर लें कि महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार ने भी बीसीसीआई का साथ दिया. सरकार ने कहा कि अगर पीने के पानी का मिसयूज नहीं हो रहा है तो आईपीएल मैचों को महाराष्ट्र के बाहर ले जाना ठीक नहीं होगा.
कोर्ट में यह अर्जी 'लोकसत्ता' एनजीओ के सुरेंद्र श्रीवास्तव ने डाली थी. उन्होंने फैसले का स्वागत किया. लेकिन लगे हाथ यह भी कहा कि अच्छा होता अगर महाराष्ट्र सरकार यह फैसला लेती. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वह सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे.
https://twitter.com/ANI_news/status/720222887320358912
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि बीसीसीआई ने जो पानी उपलब्ध कराने का वादा किया है, उसकी निगरानी महाराष्ट्र सरकार करेगी. हमारा प्रस्ताव है कि प्रदेश की वॉटर पॉलिसी की निगरानी की जाए.
ये मैच किए जाएंगे शिफ्ट
1-5-16 - पुणे - राइजिंग पुणे Vsमुंबई इंडियंस
7-5-16 - नागपुर - किंग्स इलेवन पंजाब Vs दिल्ली डेयडेविल्स
8-5-16 - मुंबई - मुंबई इंडियंस Vs सनराइजर्स हैदराबाद
9-5-16 - नागपुर - किंग्स इलेवन पंजाब vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर NAGPUR
10-5-16 - पुणे - राइजिंग पुणे Vs सनराइजर्स हैदराबाद
13-5-16 - मुंबई - मुंबई इंडियंस Vs किंग्स इलेवन पंजाब
15-5-16 - मुंबई - मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली डेयडेविल्स
15-5-16 - नागपुर - किंग्स इलेवन पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद
17-5-16 - पुणे - राइजिंग पुणे Vs दिल्ली डेयडेविल्स
21-5-16 - पुणे - राइजिंग पुणे Vs किंग्स इलेवन पंजाब
25-5-16 - पुणे - एलिमिनेटर
27-5-16 - पुणे - क्वॉलिफायर-2
29-5-16 - मुंबई - फाइनल