'दिलवाले' सनी लियोन ने 'मुहब्बत की है, अय्याशी नहीं..'
देखिए 'बाजीराव मस्तानी' और 'दिलवाले' फिल्म पर बने मस्त डबस्मैश वीडियो...
Advertisement

फोटो - thelallantop
ससुर एक्टर यहां सबको बनना है. चाहे सेलेब्रिटी हों. या फिर आप और हम. शाहरुख, काजोल की 'दिलवाले' और दीपिका-रनवीर सिंह की 'बाजीराव मस्तानी' मार्केट में आ चुकी हैं. दोनों फिल्मों के डायलॉग ट्रेलर के साथ ही घसीटे जाने लगे थे. बस तो अब ये हो रहा है कि लोग बना रहे हैं डबस्मैश वीडियो.
डबस्मैश वीडियो यानी फिल्मों के डायलॉग चलेंगे बैकग्राउंड में. मगर थोपड़ा और एक्सप्रेशन होंगे आपके. बस तो इन्ही दोनों फिल्मों के डायलॉग पर सितारों ने बनाए हैं डबस्मैश वीडियो. ज्यादा फुटेज तो हम खाएंगे नहीं, तो बस आप देख ही लीजिए.
सनी लियोन ने मुहब्बत की है, मगर किससे?
https://www.youtube.com/watch?v=vZ_g_O-gYjI
बाजीराव मस्तानी और दिलवाले: यहां सब मिले हुए हैं जी
https://www.youtube.com/watch?v=sPHdNUNJ5nM