The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bolivia rejects Bill Gate's do...

बिल गेट्स धल्लो अपनी मुर्गी, हमाए पास बहुत हैं

गेट्स ने एक लाख चूजे दिए थे एक मुल्क को. मुल्क ने मना कर दिया. ऊपर से बेइज्जती और मार दी.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
अविनाश जानू
17 जून 2016 (Updated: 18 जून 2016, 06:22 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बिल गेट्स, नाम तो सुना ही होगा. बड़े आदमी हैं. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ थे. दुनिया भर में घूमते रहते हैं. और पैसा बहुत है तो जब फील करते हैं किसी को पैसे की जरूरत है तो बांट देते हैं. बोलीविया गए हुए थे. वहां उन्होंने एक जबरदस्त बात कही थी. बिल बोले कि बोलीविया को गरीबी दूर करने के लिए कंप्यूटर की नहीं चूजों की जरुरत है. चूजे मतलब मुर्गी के बच्चे की. दरअसल गेट्स चाहते थे बोलीविया मुर्गियां लेकर पोल्ट्री फार्म लगाए. जिससे वहां की गरीबी तो कम होगी ही. लोगों को रोजगार भी मिलेगा. और चिकन का उत्पादन भी बढ़ेगा. दुनिया भर में इस स्पीच की बहुत तारीफ हुई. https://www.youtube.com/watch?v=y6pbkA_6yR0 आप यकीन मानिए बिल गेट्स ने इसी बात पर बोलीविया को एक लाख चूजे दान भी कर दिए. पर अब गेट्स की फिरकी ले गई है. वो चूजे लेने से बोलीविया सरकार ने मना कर दिया है. बोलीविया के डेवलपमेंट मिनिस्टर ने कहा, 'हम पूरी इज्जत के साथ गेट्स से कहते हैं कि उन्हें बोलीविया के बारे में बात करना बंद कर देना चाहिए.' उनका कहना है बोलीविया का पोल्ट्री सिस्टम बहुत बढ़िया है. गेट्स पहले आकर पता कर लें. हमारे यहां बढ़िया पोल्ट्री फार्म हैं. हम जंगलों के बीच हमेशा से रहे हैं. वो कैसे सोच सकते हैं कि हमें मुर्गी पालना नहीं आता होगा. बोलीविया के लोकल पोल्ट्री वालों का कहना है कि बोलीविया हर साल 19 करोड़ मुर्गियां पैदा करता है. ऊपर से 3.6 करोड़ मुर्गियां बाहर भी भेजता है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement