The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Blinkit Customer On Delivery Agent Arriving In Tears Deduction Complaint Reddit

Blinkit ने डिलीवरी बॉय के 500 रुपये काटे, रोते हुए कस्टमर के पास पहुंचा, फिर क्या हुआ..

पैकेट फटने की वजह से कस्टमर ने शिकायत की थी. Blinkit ने 500 रुपये काट लिए.

Advertisement
Blinkit Delivery Agent Deduction
ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट की ये कहानी एक सोशल मीडिया यूजर ने सुनाई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर- इंडिया टुडे)
pic
हरीश
2 नवंबर 2025 (Updated: 2 नवंबर 2025, 05:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक शख्स ने क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट से स्किनकेयर के लिए सीरम की छोटी बोतल मंगाई. लेकिन जब डिलीवरी एजेंट पहुंचा, तब वो पेपर बैग नीचे से फटा हुआ था, जिसमें एजेंट सामान लेकर आया था. सीरम की बोतल भी गायब थी. शख्स ने ब्लिंकिट वालों से शिकायत की. ऐसे में उसके पैसे तो वापस आ गए. लेकिन डिलीवरी एजेंट के 500 रुपये काट लिये गए. इसके बाद, डिलीवरी एजेंट फिर से शख्स के पास पहुंचा और बुरी तरह रोने लगा.

ये पूरी कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के एक यूजर ने सुनाई है. यूजर का कहना है कि अंत में उसे बहुत बुरा लगा और उसने डिलीवरी एजेंट को 1000 रुपये का पेमेंट किया. अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या डिलीवरी एजेंट को बेवजह सजा दे दी गई. वहीं, कइयों ने कहा कि रेडिट यूजर को इतना तरस नहीं खाना चाहिए था.

ये पोस्ट ‘r/AskIndia’ नाम के यूजर ने पोस्ट किया. हेडिंग दी- ‘ब्लिंकिट का आदमी मेरे दरवाजे पर रोता हुआ आया.’ यूजर ने पोस्ट में लिखा,

मैंने लगभग 500 रुपये का ऑर्डर दिया था. उसमें सैलिसिलिक एसिड सीरम की एक छोटी बोतल थी. जब मैंने पेपर बैग चेक किया, तो वो नीचे से फटा हुआ था और जैसा कि मैंने सोचा था कि बोतल गायब थी. मैं सीधे ब्लिंकिट सपोर्ट पर गया. कहा- ‘मेरा आइटम गायब था.’ मुझे हैरानी हुई कि उन्होंने पूरी राशि वापस कर दी. लगभग 2 घंटे बाद वही ब्लिंकिट एजेंट रोते हुए मेरे दरवाजे पर आया. उसने कहा- ‘ब्लिंकिट ने उस दिन मेरी इनकम से 500 रुपये काट लिए. साथ ही, दिन के लिए कोई इंसेन्टिव भी नहीं दिया.’

कुल मिलाकर उसे लगभग 700 रुपये का नुकसान हुआ था और और उसका अकाउंट अब ब्लॉक हो गया है. वो गुस्से में था और साथ ही रो रहा था. मैंने उसे सब कुछ बताया. जैसी कि उम्मीद थी उसने मुझ पर विश्वास नहीं किया और चिल्लाना शुरू कर दिया. अंत में मुझे बहुत बुरा लगा. मैंने उसे 1000 रुपये का पेमेंट किया.

blinkit
यूजर का सोशल मीडिया पोस्ट.

एक यूजर ने लिखा,

अगर ऐसे रोने वाले लोग मेरे दरवाजे पर आ जाएं, तो मैं भी रोना शुरू कर दूंगा कि अब मेरी जेब में कुछ नहीं है...

user
‘मैं भी रोना शुरू कर दूंगा.’

वहीं, एक यूजर ने लिखा,

शायद उसके अपने मैनेजर ने उसे बता दिया होगा और उसे बुरी तरह से गालियां दी होंगी.

एक यूजर ने लिखा,

मुझे हैरानी नहीं, अगर ये घटिया कंपनियां सचमुच ऐसा कुछ करते हैं. मैंने सुना है कि इन जगहों पर बहुत खराब परिस्थितियों में काम करना पड़ता है.

user 2
एक यूजर ने क्विक कॉमर्ट कंपनियों को घटिया बताया.

इस मामले में आपका क्या कहना है, कॉमेंट कर जरूर बताएं.

वीडियो: न्यू ईयर पार्टी में बढ़ी बर्फ, चिप्स, कॉन्डम की डिमांड, ब्लिंकिट के सीईओ ने शेयर की लिस्ट

Advertisement

Advertisement

()