The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Blackout in punjab amid drone attack by pakistan

पंजाब में भी ब्लैकआउट, पाकिस्तान ने ड्रोन से किए हमले

Punjab के बॉर्डर इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक किया गया है. पाकिस्तान की तरफ से पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को भी निशाना बनाया गया.

Advertisement
Pakistan, blackout, punjab
पाकिस्तान के ड्रोन अटैक की वजह से पंजाब में ब्लैक आउट (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
रविराज भारद्वाज
8 मई 2025 (Updated: 8 मई 2025, 11:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब (Punjab Attack) के बॉर्डर इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक किया गया है. पाकिस्तान की तरफ से पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को भी निशाना बनाया गया है. हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इस हमले को विफल कर दिया है. पाकिस्तान की सीमा पर स्थित सभी इलाके में ब्लैक आउट के आदेश दिए गए हैं. पंजाब की सीमा पर बसे इलाकों में भी बिजली गुल किया गया है. जालंधर, चंडीगढ़, मोहाली और अमृतसर में ब्लैकआउट किया गया है. DIG ने कन्फर्म किया है कि पठानकोट एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित है. चंडीगढ़ में भी ब्लैकआउट लागू किया गया है. मोहाली प्रशासन ने दो घंटे के ब्लैकआउट का ऐलान किया है. ब्लैकआउट के दौरान लोगों को घरों में पूरी सावधानी के साथ रहना होता है. सारी लाइटें बंद होती है. 

Live News: पाकिस्तान का भारत पर बड़ा हमला, सेना ने F-16 ने मार गिराया

अन्य बड़ी अपडेट्स

अमृतसर और सीमावर्ती कस्बे अजनाला की अदालतों में 9 मई से 14 मई तक आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.स्टाफ और जजों की मौजूदगी भी सीमित कर दी गई है.

आपात स्थिति को देखते हुए DC Chandigarh ने सभी निवासियों से अनुरोध है कि सायरन की आवाज़ सुनते ही तुरंत प्रतिक्रिया दें. सभी लाइटें बंद कर दें और घर से बाहर या छत पर जाने से परहेज करें.

 

 


 


 

वीडियो: क्यों फेल हुआ पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम? एक्सपर्ट ने ये वजह बताई

Advertisement