The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • BJP youth leader contested election as an Independent candidate in Tamilnadu, got Single vote, trends number one in India

चुनाव में महज 1 वोट पाने वाले BJP नेता को ताने मिले तो उन्होंने नया ऐलान कर दिया

घरवालों के वोट तक न मिलने की बात पर क्या जवाब दिया, वो भी सुन लीजिए.

Advertisement
Img The Lallantop
पंचायत चुनाव में तमिलनाडु BJP युवा मोर्चा के नेता डी. कार्तिक को सिर्फ 1 वोट मिला.
pic
रजत
14 अक्तूबर 2021 (Updated: 13 अक्तूबर 2021, 03:11 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए कभी आसान राज्य नहीं रहा. चुनावी सफलता के लिहाज से तो बिल्कुल नहीं. हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि फिर से BJP के तमिलनाडु कनेक्शन की बात सोशल मीडिया पर होने लगी. ट्विटर पर हैशटैग चले-
#Single_Vote_BJP और #onevote
दरअसल, तमिलनाडु में स्थानीय निकाय चुनाव में एक निर्दलीय उम्मीदवार को मात्र एक वोट मिला है. कोयंबटूर जिले के रहने वाले ये उम्मीदवार हैं डी कार्तिक. कार्तिक भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नेता हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर तंज कसने वालों ने दावा किया कि कार्तिक के अपने परिवार के 5 वोट हैं. बावजूद इसके उन्हें सिर्फ एक वोट मिला. हालांकि ये बात पूरी तरह सही नहीं है. पूरा मामला आपको बताएंगे आगे, पहले कुछ ट्वीट्स देख लीजिए- ट्विटर यूज़र सोहम मिश्रा ने लिखा, "BJP तमिलनाडु में नंबर वन है" साथ में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें लिखा- एक वोट. भाजपा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. BJP के एजेंडे- एक देश, एक चुनाव का मखौल उड़ाते हुए एक यूज़र ने इस नारे में 'एक वोट' भी जोड़ दिया- यूज़र कृतिका पांडे ने कटाक्ष किया, राज्य को परिवार हित से पहले रखने के लिए परिवार की सराहना की जानी चाहिए. 'वणक्कम' शब्द का ज़िक्र भी इस हैशटैग के साथ हुआ- एक पोस्टर भी चर्चा में रहा जिसमें हाथ जोड़े दिख रहे कार्तिक के साथ प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी है. ट्विटर इंडिया मोमेंट ने भी इस ख़बर को अपने हैंडल पर जगह दी है. तो क्या परिवार ने भी वोट नहीं दिया? कार्तिक ने सोशल मीडिया पर चल रही इस बात को झूठा बताया है. कार्तिक का दावा है कि उन्होंने कुरुदमपलायम पंचायत के वॉर्ड नंबर 9 से चुनाव लड़ा था, जबकि उनके परिवार के वोट वॉर्ड नंबर 4 में हैं. इसलिए परिवार के वोट ना देने का सवाल ही नहीं उठता. कार्तिक ने कहा कि वो ऐसी फ़र्ज़ी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ केस दायर करेंगे. 1 वोट मिलने पर कार्तिक ने कहा,
"मैं कोयंबटूर (उत्तर) BJP यूथ विंग का उपाध्यक्ष हूं. मैंने वैसे ही चुनाव लड़ लिया. पारिवारिक कारणों के चलते मैं सही तरीके से (वॉर्ड 9 में) प्रचार नहीं कर पाया. लोगों को भी पता नहीं चला कि मैं भी चुनाव लड़ रहा हूं. मुझे 1 वोट मिला और मैं इसे जीत की तरह देखता हूं. अगली बार में वॉर्ड नंबर 4 से लड़ूंगा, ज़मीनी स्तर पर काम करूंगा और जीतकर पार्टी का नाम रोशन करूंगा."
तमिलनाडु BJP इस मामले में डी कार्तिक के साथ खड़ी दिखी. प्रदेश BJP अध्यक्ष अन्नामलई ने कहा कि वह कार्तिक के साथ हैं और उनसे बात की है. लोगों को समझना चाहिए कि वो एक निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से चुनाव में थे. कार्तिक का इस बार का चुनाव चिन्ह 'कार' था. जानकारी के मुताबिक, अन्नामलई ने कार्तिक को अगली बार BJP के चुनाव चिन्ह 'कमल' आवंटित करने का आश्वासन दिया है.

Advertisement