क्या हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर होगा? तेलंगाना में बीजेपी नेताओं से लगातारये सवाल किया जा रहा है. और इसके जवाब में बीजेपी नेताओं का कहना है कि अगर वोचुनाव जीतते हैं तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किया जाएगा. लेकिन सवाल ये किबीजेपी ऐसा कर क्यों रही है. क्या कभी हैदराबाद का नाम भाग्यनगर हुआ करता था? देखेंवीडियो.