CBI ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था, BJP ने अपने पार्षद को पार्टी से निकाला
दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से पार्षद हैं.
Advertisement

रिश्वत लेते पकड़े गए बीजेपी पार्षद को पार्टी से निकाल दिया है. (फोटो- ट्विटर)
"भ्रष्टाचार के प्रति Zero-Tolerance की अपनी नीति का पालन करते हुए @BJP4Delhi के निगम पार्षद मनोज महलावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।"
इस पूरे मामले पर अब दिल्ली में राजनीति भी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा-भ्रष्टाचार के प्रति Zero-Tolerance की अपनी नीति का पालन करते हुए @BJP4Delhi के निगम पार्षद मनोज महलावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। pic.twitter.com/rY21BzkuJs
— Naveen Kumar (@naveenjindalbjp) December 4, 2020
"कल एक BJP पार्षद बिल्डिंग का लेंटर डालने के बदले ₹10 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया. CBI को बाद में पता चला कि वो पार्षद BJP से है, इसीलिए CBIई के प्रेस रिलीज में कहीं भी ये नहीं बताया कि BJP पार्षद को रंगेहाथ पकड़ा गया."
दिल्ली BJP के प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने बताया कि मामले में आरंभिक जांच के बाद ही मनोज महलावत को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्ख़ास्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पार्टी भ्रस्टाचार के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है.कल एक भाजपा पार्षद बिल्डिंग का लेंटर डालने के बदले ₹10 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया।
सीबीआई को बाद में पता चला कि वो पार्षद भाजपा से है, इसीलिए सीबीआई के प्रेस रिलीज में कहीं भी ये नहीं बताया कि भाजपा पार्षद को रंगेहाथ पकड़ा गया।- मुख्य प्रवक्ता श्री @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/wJf1deNWsn — AAP (@AamAadmiParty) December 4, 2020