The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • BJP suspends its councillor from Delhi arrested in bribery case by CBI

CBI ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था, BJP ने अपने पार्षद को पार्टी से निकाला

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से पार्षद हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
रिश्वत लेते पकड़े गए बीजेपी पार्षद को पार्टी से निकाल दिया है. (फोटो- ट्विटर)
pic
ओम
5 दिसंबर 2020 (Updated: 5 दिसंबर 2020, 12:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
CBI ने दिल्ली BJP के नेता और वसंत कुंज इलाके से पार्षद मनोज महलावत को गिरफ़्तार कर लिया है. इंडिया टुडे के सूत्रों के मुताबिक़ मनोज महलावत ने किसी निर्माण कार्य के संबंध में एक शख़्स से 10 लाख रुपये रिश्वत मांगे थे. महलावत को पकड़ने के लिए CBI ने जाल बिछाया था. क्या है पूरा मामला आरोप है कि दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में एक बिल्डर अवैध निर्माण करवा रहा था. BJP पार्षद ने उससे पैसे मांगे थे. बिल्डर ने कहा कि हम पार्षद को ही पैसा देंगे. बाद में बिल्डर ने पार्षद की शिकायत CBI से कर दी. इस कारण पार्षद को CBI ने रंगे हाथों पकड़ लिया. मनोज 2017 में दिल्ली के वसंत कुंज से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पार्षद का चुनाव जीते थे. जानकारी के मुताबिक़, CBI ने मनोज महलावत के वसंत कुंज स्थित घर की भी तलाशी ली, जहां से उन्हें गिरफ़्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है. पार्षद पर पार्टी ने की कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मनोज महलावत का मामला सामने आने के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उन्हें पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से शुक्रवार यानी 4 दिसंबर को बर्ख़ास्त कर दिया गया. दिल्ली बीजेपी मीडिया हेड नवीन कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल ने मनोज महलावत के पार्टी ने निकाले जाने की सूचना दी. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता  के फ़ैसले वाला लेटर हेड की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा-
"भ्रष्टाचार के प्रति Zero-Tolerance की अपनी नीति का पालन करते हुए  @BJP4Delhi के निगम पार्षद मनोज महलावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।"
इस पूरे मामले पर अब दिल्ली में राजनीति भी शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा-
"कल एक BJP पार्षद बिल्डिंग का लेंटर डालने के बदले ₹10 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया. CBI को बाद में पता चला कि वो पार्षद BJP से है, इसीलिए CBIई के प्रेस रिलीज में कहीं भी ये नहीं बताया कि BJP पार्षद को रंगेहाथ पकड़ा गया."
दिल्ली BJP के प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने बताया कि मामले में आरंभिक जांच के बाद ही मनोज महलावत को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्ख़ास्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि पार्टी भ्रस्टाचार के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम है.

Advertisement