बीजेपी ने राहुल गांधी की टी-शर्ट के पैसे गिनाए, बदले में ये जवाब मिला!
बीजेपी की तरफ से कहा गया कि महंगाई पर बात करने वाले 41 हजार की टीशर्ट पहन रहे हैं. कांग्रेस बोली कि अगर कपड़ों पर चर्चा करनी है, तो बात मोदी जी के 10 लाख के सूट और डेढ़ लाख के चश्मे तक जाएगी.
कांग्रेस की महत्वाकांक्षी 'भारत जोड़ा यात्रा' के बीच नेताओं के महंगे कपड़ों को लेकर बहस छिड़ गई है. बीजेपी ने राहुल गांधी की एक टी-शर्ट वाली फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए तंज कसा है कि नेताजी 41 हजार रुपये के कपड़े पहनते हैं. बीजेपी ने इसका कैप्शन दिया है- 'भारत, देखो'.
बीजेपी की तरफ से बताया गया है कि इस फोटो में राहुल गांधी ने जो सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है, वो बर्बेरी (Burberry) ब्रांड की है और इसकी हालिया कीमत 41,000 रुपये से अधिक है.
इसी तरह यूपी बीजेपी के सोशल मीडिया के सह संयोजक शशि कुमार ने कहा कि राहुल गांधी महंगाई और मुद्रास्फीति पर भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें Burberry की जो टी-शर्ट पहनी है, उसकी कीमत 41,000 रुपये है.
बीजेपी की उत्तर प्रदेश ईकाई (@BJP4UP) ने भी इसी तरह का ट्वीट किया है, जिसमें राहुल गांधी की टी शर्ट पर सवाल उठाया गया है.
कांग्रेस का जवाबहालांकि, इस बीच कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. पार्टी ने कहा कि अगर कपड़ों की चर्चा हुई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 लाख के सूट और डेढ़ लाख के चश्मे तक बात जाएगी.
पार्टी ने ट्वीट कर कहा,
'अरे...घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर. मुद्दे की बात करो...बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो. बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और डेढ़ लाख के चश्मे तक बात जाएगी. बताओ करनी है?'
इसी तरह कांग्रेस की नेता और पार्टी सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने आजतक के एक कार्यक्रम में कहा,
'मोदी जी तो 10 लाख का सूट पहनते हैं, 12 करोड़ की कार में घूमते हैं, Maybach का चश्मा पहनते हैं. अमित शाह जी भी कम नही हैं. वो 70-80 हजार रुपये का मफलर पहनते हैं.'
वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ये पूरी तरह से बकवास बातें हैं. इस तरह की टिप्पणी वो पार्टी कर रही है, जिसके नेता लाखों रुपये का सूट पहनते हैं. उन्होंने कहा,
‘नरेंद्र मोदी ऐसा सूट पहनते हैं, जिस पर नमो, नमो, नमो लिखा हुआ था. बाद में उसकी 4 करोड़ रुपये की नीलामी हुई. वो ब्रांडेड चश्मे पहनते हैं. असली बात ये है कि भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी घबरा गई है. जबकि, हम भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से लोकतंत्र की शहनाई बजा रहे हैं.’
रमेश ने आगे कहा,
Burberry ब्रांड क्या है?‘लेकिन बीजेपी को सिर्फ एकतंत्र का तोप चलाना आता है. और उस तोप का ब्रांड है नरेंद्र मोदी. और यही कारण है कि हमारे कंटेनर को लेकर, हमारे टी-शर्ट को लेकर, हमारे जूते-मोजे को लेकर वो सवाल कर रहे हैं. वो अब तो अंडरवियर पर भी सवाल उठा देंगे.’
बर्बेरी एक ब्रिटिश लक्जरी फैशन हाउस है, जिसकी स्थापना साल 1856 में थॉमस बर्बेरी ने की थी. इसका मुख्यालय लंदन में है. ये वर्तमान में रेडीमेड कपड़े बनाता है. इसके प्रोडक्ट्स में चमड़े के सामान और जूते भी शामिल हैं. ये दुनिया के सबसे मशहूर ब्रांड्स में से एक है.
दी लल्लनटॉप शो: चीनी लोन ऐप कैसे लोगों को कर्ज में फंसाकर खुदकुशी की तरफ धकेल रहे हैं