The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • BJP MLA Sunil Dutt Dwivedi helps road accident victims, carries one of them on his back,

सड़क पर घायल लोगों को अनदेखा करनेवाले इस BJP विधायक से सीखें

फर्रुखाबाद के बीजेपी विधायक सुनील दत्त द्विवेदी ने अच्छा काम किया है.

Advertisement
Img The Lallantop
हॉस्पिटल स्टाफ भी हरकत में आ गया विधायक जी को खुद मदद करते देखकर.
pic
मुबारक
24 सितंबर 2017 (Updated: 24 सितंबर 2017, 06:52 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हम लोग हमेशा विधायकों की, जनप्रतिनिधियों की कमियों को ही हाईलाईट करते रहते हैं. उनकी हर नकारात्मक बात सुर्ख़ियों में रहती है. आलोचना के निशाने पर रहती है. रहनी भी चाहिए. लेकिन वो भी तो इंसान ही हैं. उतने ही अच्छे बुरे, जितने हम. कई बार उनकी कुछ अच्छी चीज़ें भी नज़र में आ जाती हैं. बात उन पर भी होनी चाहिए.
उत्तरप्रदेश का फर्रुखाबाद जिला. गांव नेकपुर. यहां दो मोटरसाइकलें और एक साइकल आपस में टकरा गईं. बुरी तरह से. साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक मोटरसाइकल फिसल गई और उसी वक्त दूसरी बाइक इन सबसे आ टकरा गई. तीनों बेहोश हो गए. उसी वक़्त वहां से विधायक सुनील दत्त द्विवेदी की गाड़ी गुज़र रही थी. सड़क पर पड़े घायलों को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी. सारे घायलों को अपनी गाड़ी में लादा और तुरंत हॉस्पिटल ले गए.
सुनील दत्त द्विवेदी.
सुनील दत्त द्विवेदी.

हॉस्पिटल पहुंचने पर पता चला कि स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं है. विधायक जी ने तुरंत एक मरीज़ को पीठ पर लाद लिया. इमरजेंसी वॉर्ड की तरफ चल दिए. खुद विधायक को एक्शन में देखकर हॉस्पिटल के स्टाफ ने भी तत्परता दिखाई. घायलों का तुरंत इलाज शुरू हुआ. तीनों की हालत अब स्थिर है.
sdtt

सुनील दत्त द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. उन्होंने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि दो ही स्ट्रेचर उपलब्ध थे. इसलिए मैंने तीसरे आदमी को उठा लिया था. तीनों घायलों के नाम अरविंद सिंह, ऋषभ और रामेश्वर सिंह है. अरविंद सिंह ने बताया कि वो विधायक जी का एहसानमंद है. उन्होंने हम तीन लोगों की जान बचाई है.
जब तमाम राजनेताओं के बारे में नकारात्मक बातें ही सुनने मिलती हैं, तब ऐसी कुछ ख़बरें सुकून देती हैं. ये विश्वास दृढ होता है कि अंत-पंत मनुष्यता का जज़्बा ही सब चीज़ों पर भारी पड़ता है. ये किसी व्यक्ति या पार्टी का महिमामंडन नहीं है. बस एक अच्छे व्यक्ति के अच्छे काम को बता रहे हैं.
किसी ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया जिसे विधायक जी ने बाद में अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया.


ये भी पढ़ें:

दुनिया की सबसे बदनाम बंदूक और उसे बनाने वाले की कहानी

पाकिस्तान में लड़के ने लड़की के साथ वो किया जो कोई दुश्मन के साथ भी न करता

मुल्लाशाही से छुटकारा मिलते ही जला डाला बुर्का, नोच डाली दाढ़ी

ये ख़बर पढ़िए और तय कीजिए, हिंदू-मुस्लिम-ईसाई में कौन सबसे ज़्यादा ख़राब है

Advertisement