The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • BJP Minister Ratanlal Kataria ...

मोदी सरकार किसानों को मनाने में जुटी है, और ये मंत्री जी गुस्से में बेकाबू हो गए

किसानों के मुद्दे पर हरियाणा सरकार से एक विधायक ने समर्थन वापस ले लिया है

Advertisement
Img The Lallantop
केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया अपने प्रोग्राम में काले झंडे दिखाए जाने से इतने खफा हो गए कि विवादित बयान दे दिया. (फोटो - फेसबुक)
pic
मयंक
1 दिसंबर 2020 (Updated: 1 दिसंबर 2020, 05:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रतनलाल कटारिया. केंद्र सरकार में मंत्री हैं. किसानों के आंदोलन को देखते हुए जहां केंद्र सरकार उनके प्रतिनिधियों से बातचीत कर मामला सुलझाने की कोशिश में हैं. वहीं, इन मंत्री जी ने किसानों को लेकर विवादित बयान दे दिया है. अंबाला से भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया दरअसल अपने कार्यक्रम में काले झंडे दिखाए जाने से नाराज थे. केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया अपने क्षेत्र अंबाला में रेलवे अंडरब्रिज का शिलान्यास करने गए थे. उसी दौरान किसान संगठन से जुड़े लोगों ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताना शुरू कर दिया. मोदी सरकार और कटारिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. इसी घटना से गुस्साए कटारिया ने पत्रकारों के सामने कहा कि अगर किसानों को विरोध ही करना था, काले झंडे ही दिखाने थे, तो कहीं और मर लेते. देखिए, ये विडियो-

हरियाणा सरकार से विधायक ने वापस लिया समर्थन

किसानों के तेज होते प्रदर्शन के बीच हरियाणा की भाजपा सरकार से एक विधायक ने समर्थन वापस ले लिया है. दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने राज्य की बीजेपी-जेजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का मंगलवार को ऐलान किया. उन्होंने हरियाणा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा,
"इस सरकार ने किसानों के मुद्दे से सहानुभूति रखने की जगह उन्हें दिल्ली जाने से रोकने के लिए  वॉटर कैनन और आंसू गैस जैसे तमाम हथकंडे अपनाये. मैं ऐसी सरकार का समर्थन नहीं कर सकता."
इससे एक दिन पहले सोमबीर सांगवान ने हरियाणा लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को एक चिट्ठी लिखकर कहा कि पूरे देश की तरह मेरे क्षेत्र दादरी से भी किसान आंदोलन कर रहे हैं. इस स्थिति में उन्हें पूर्ण समर्थन देना मेरी प्राथमिकता और मॉरल ड्यूटी है.

RLP ने दी NDA छोड़ने की धमकी

किसानों के आंदोलन के मसले पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने भी एनडीए से अलग होने की धमकी दे दी है. इस मसले पर अकाली दल पहले ही एनडीए छोड़ चुका है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और राजस्थान के एमपी हनुमान बेनीवाल ने कहा कि
"राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी एनडीए का घटक दल है, परन्तु आरएलपी की ताकत किसान और जवान दोनों हैं. ऐसे में अगर किसानों के मामले में त्वरित कार्यवाही नही की गई, तो मुझे किसान हित में एनडीए का सहयोगी दल बने रहने के विषय पर पुनर्विचार करना पड़ेगा."
बेनीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह को ट्वीट करके किसान कानून वापस लेने को भी कहा. उन्होंने कहा कि- हनुमान बेनीवाल ने पहले कहा था कि अगर पुलिस और सरकारें किसानों के खिलाफ कठोर नीतियां अपनाती हैं तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी देशभर में प्रदर्शन करेगी. बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का राजस्थान के जाट समूह में तगड़ा सपोर्ट है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement