The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • BJP Jammu Kashmir Election Manifesto launched

जम्मू-कश्मीर चुनाव: BJP का घोषणापत्र जारी, महिलाओं को हर साल आर्थिक मदद का वादा

BJP Manifesto for J&K Assembly Election 2024: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में पहला वादा तो यही किया है कि आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा.

Advertisement
BJP Manifesto
घोषणापत्र जारी करने के मौके पर अमित शाह और जीतेंद्र सिंह मौजूद रहे. (फोटो- PTI)
pic
सौरभ
6 सितंबर 2024 (Updated: 6 सितंबर 2024, 07:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसे 'संकल्प पत्र' नाम दिया गया है. पार्टी ने युवाओं के लिए हर साल 5 लाख रोजगार पैदा करने का वादा किया है. साथ ही महिलाओं को हर साल 18 हजार रुपये देने की भी बात कही है. BJP ने जम्मू-कश्मीर में पहला वादा तो यही किया है कि आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. एक-एक कर जानते हैं BJP के घोषणापत्र में क्या-क्या दावे और वादे किए गए हैं.

BJP का घोषणापत्र जारी

संकल्प पत्र में BJP ने युवाओं को टार्गेट करने की कोशिश की है. युवाओं के लिए कई वादे किए हैं. रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए वादे किए गए हैं. जैसे-

- हर साल पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे. इसके लिए पंडित प्रेम नाथ डोगरा रोजगार योजना लाई जाएगी.
- कॉलेज आने-जाने के लिए युवाओं को हर साल 3,000 हजार रुपये दिए जाएंगे.
- UPSC की तैयारी करने वालों को दो साल के लिए कोचिंग फीस के 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. 
- 11-12वीं के छात्र-छात्राओं को लैपटॉप/टैबलेट दिए जाएंगे.
- नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे और 1000 नई सीटें जोड़ी जाएंगी.

मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह जब मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने लाडली बहना योजना लागू की थी. माना जाता है कि एमपी में BJP की जीत में इस योजना का भी योगदान रहा है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव में 18 साल से ज्यादा की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने का वादा दिया था. AAP को पंजाब में बंपर जीत मिली थी. अब BJP कुछ वैसा ही वादा जम्मू-कश्मीर के लिए लेकर आई है.

हालांकि BJP की योजना AAP से अलग प्रतीत होती है. पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में महिलाओं के लिए मां सम्मान योजना लागू करने का वादा किया है. जिसमें हर घर की सबसे वरिष्ठ महिला को हर साल 18,000 रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत हर साल 2 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.

समाज के पीड़ित वर्ग के लिए भी BJP ने कुछ वादे किए हैं.

- वृद्धावस्था, विधवा और विकलांगता पेंशन को ₹1,000 से बढ़ाकर ₹3,000 करेंगे.
- आयुष्मान भारत सेहत योजना के ₹5 लाख कवरेज के अतिरिक्त ₹2 लाख प्रदान करेंगे.

इसके अलावा किसानों के लिए भी BJP ने वादे किए हैं. जम्मू-कश्मीर में पीएम किसान निधि को बढ़ाने का वादा किया गया है. घोषणापत्र में कहा गया है कि-

- पीएम किसान सम्मान निधि के तहत ₹10,000 दिए जाएंगे. जिसमें मौजूदा ₹6,000 के साथ अतिरिक्त ₹4,000 शामिल होंगे.
- कृषि गतिविधियों के लिए बिजली की दरों को 50% तक कम करेंगे.
- अग्निवीरों को जम्मू-कश्मीर की सरकाारी नौकरियों और पुलिस भर्ती में 20% कोटा देंगे.

BJP ने जम्मू-कश्मीर में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाने की बात कही है. पार्टी ने घोषणापत्र में कहा है कि गांवों को जोड़ने के लिए 10 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण किया जाएगा.

इन सब वादों के साथ ही BJP ने जम्मू-कश्मीर में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी बस्तियों से निपटने के लिए सख्त अभियान चलाने का भी वादा किया है. साथ ही कहा है कि आतंकवाद पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी.

वीडियो: नेतानगरी: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद क्या बड़ा होने वाला है? क्या कोलकाता डॉक्टर केस के बाद ममता बनर्जी दबाव में हैं?

Advertisement