महंगी सुपरकार का पीछा कर वीडियो बना रहे थे बाइकर्स, गिरे तो किसी ने पूछा तक नहीं, VIRAL वीडियो
ज्यादातर यूजर्स ने Scooty और बाइक सवारों की सुरक्षा से ज्यादा चिंता तो सुपरकार को होने वाले नुकसान को लेकर जताई.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है. वीडियो बाइक एक्सीडेंट का है (Bike Accident). एक्सीडेंट तो माइनर था लेकिन बेज्जती मेजर वाली हो गई. वीडियो में टू-व्हीलर पर सवार कुछ लोग एक चकाचक महंगी वाली सुपरकार (Supercar) का पीछा करते दिख रहे हैं. वो कार का वीडियो भी बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि इस चक्कर में एक दूसरे से ही टकरा कर गिर पड़े.
घटना कर्नाटक के बेंगलुरू की बताई जा रही है. वीडियो देखकर ये साफ नहीं हो पा रहा है कि कौन लापरवाही से गाड़ी चला रहा था या किसकी गलती के चलते एक्सीडेंट हुआ. हालांकि थर्डआई नाम के यूजर ने घटना का ब्योरा देते हुए वीडियो शेयर किया है. लिखा,
विट्ठल माल्या रोड पर मैकलेरन सुपरकार का पीछा कर रहे बाइक सवार आपस में टकरा गए. लोग सुपरकारों के वीडियो कैप्चर करने और इंस्टाग्राम रील्स बनाने को लेकर इतने जुनूनी हैं.
पहले वीडियो पर नजर डाल लेते हैं-
वीडियो देखकर पता चलता है कि टू-व्हीलर पर सवार लोग गाड़ी से टकराते-टकराते बचे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आए. ज्यादातर लोगों को स्कूटी और बाइक सवारों की सुरक्षा से ज्यादा चिंता तो सुपरकार के नुकसान को लेकर हुई. ऐसा इसलिए क्योंकि गाड़ी की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है. एक यूजर ने लिखा- गाड़ी पर एक डेंट भी आता तो उनको अपनी स्कूटी की चाभी देनी पड़ जाती.

अन्य यूजर ने लिखा- थोड़ा और आगे गिरते तो दोनों बाइक बेचनी पड़ जाती.

किशोर ने लिखा- कार पर एक भी खरोंच आती तो सर्विस कराने के लिए उनको जीवन भर बंधुआ मजदूर बनकर रहना पड़ता.

एक यजूर ने गाड़ी पर एक स्क्रैच की कीमत बाइक सवारों की साल की तनख्वाह के बराबर बता डाली.

राहुल नाम के यूजर ने लिखा- प्राण जाए पर इंस्टा रील ना जाए.

ये भी पढ़ें- बर्फ में फंसी बारात, फिर बारातियों ने जो किया देखकर दिल खुश हो जाएगा, VIDEO वायरल
एक यूजर ने लिखा- अपनी या दूसरों की परवाह किए बिना गाड़ी चला रहे हैं. गनीमत रही कि वो कार से नहीं टकराए.

कई लोगों ने स्कूटी और बाइक पर सवार लोगों पर तरस जताया. कई यूजर्स ने लिखा कि अमीर लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता. वीडियो पर अपनी राय नीचे सेक्शन में लिखकर जरूर बताए.
वीडियो: सोशल लिस्ट: पूनम पांडे डेथ का सच क्या? वायरल ट्वीट्स में कौन सी चौंकाने वाली बातें सामने आईं