उत्तर प्रदेश (यूपी) के बिजनौर जिले में दो मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है. मौके सेभगवा रंग का साफा पहने दो आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन युवकोंके नाम कामिल और आदिल बताए जा रहे हैं. यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमारने आज तक को बताया कि शुरू में यह साजिश लग रही है, इसलिए यूपी पुलिस की स्पेशल टीमइसकी जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यूपी एटीएस जल्द ही आरोपियों सेपूछताछ कर सकती है.