The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bihar: Woman bathing in Ganga was pulled out of river and raped, video went viral on Social Media

गंगा से औरत को निकालकर उसके साथ रेप किया

और वो बस यहीं तक नहीं रुके...

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
स्वाति
3 अक्तूबर 2018 (Updated: 3 अक्तूबर 2018, 07:55 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
वो गंगा में नहा रही थी. उसने जबरन उसे नदी से निकाला और उसके साथ रेप किया. बिहार की राजधानी पटना. यहां से 70 किलोमीटर दूर है बाढ़. यहीं के एक गांव गोविंदपुर में ये वारदात हुई. दो दोस्त थे. एक ने बलात्कार किया. दूसरे ने पास में खड़े होकर रेप का वीडियो बनाया. फिर दोनों ने मिलकर ये वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होकर पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों की पहचान की. पता चला कि बलात्कार करने वाले शख्स का नाम शिव पूजन है. इस अपराध में शिव का साथ दिया उसके दोस्त विकास ने. पुलिस ने शिव को गिरफ्तार कर लिया है. विकास अभी फरार है. बीते महीनों में बिहार से ऐसे कई वीडियोज़ आए हैं. क्राइम करने वाले पुलिस को कानी उंगली पर रखकर घूमते हैं. पहले बलात्कार करते हैं, मॉलेस्ट करते हैं और फिर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं. जैसे बहुत बहादुरी का काम किया हो. क्राइम करना और फिर खुलेआम उसकी मुनादी करना. अपराधी ऐसा कर रहे हैं, इसका मतलब अपराधियों ने बिहार पुलिस को हद लाचार समझ लिया है.
विवेक तिवारी की हत्या करने वाले को क्यों बचा रही थी यूपी पुलिसक्या महिलाओं ने मोदी चोर के पोस्टर नरेंद्र मोदी को दिखाए?

Advertisement

Advertisement

()