बिहार में आज होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर सियासी हलचल तेज है. फ्लोर टेस्ट सेपहले सभी पार्टियां अपने विधायकों को एकजुट रखने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं. कलरात JDU नेता विजय चौधरी के घर डिनर का आयोजन हुआ, तो वहीं महागठबंधन के विधायकसियासी शह- मात के बीच तेजस्वी के आवास पर शतरंज खेलते, क्रिकेट खेलते और गिटारबजाते हुए नजर आये. बीजेपी के विधायक प्रशिक्षण शिविर के लिए गया भेजे गए हैं औरकांग्रेस तो पहले ही अपने विधायकों को हैदराबाद भेज चुकी है. पूरी ख़बर जानने केलिए देखिए वीडियो.