बिहार विधानसभा में तेजस्वी करेंगे "खेला " या बहुमत साबित करेंगे नीतीश?
Bihar Assembly में आज नीतीश कुमार को बहुमत साबित करना है. 243 सीटों की विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है.
Advertisement
बिहार में आज होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर सियासी हलचल तेज है. फ्लोर टेस्ट से पहले सभी पार्टियां अपने विधायकों को एकजुट रखने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं. कल रात JDU नेता विजय चौधरी के घर डिनर का आयोजन हुआ, तो वहीं महागठबंधन के विधायक सियासी शह- मात के बीच तेजस्वी के आवास पर शतरंज खेलते, क्रिकेट खेलते और गिटार बजाते हुए नजर आये. बीजेपी के विधायक प्रशिक्षण शिविर के लिए गया भेजे गए हैं और कांग्रेस तो पहले ही अपने विधायकों को हैदराबाद भेज चुकी है. पूरी ख़बर जानने के लिए देखिए वीडियो.