The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bihar police caught an accused...

बारात लेकर निकला लूट का आरोपी, पुलिस ने रास्ते में पकड़ा, शादी कराई फिर जेल भेज दिया

बिहार के औरंगाबाद में पुलिस ने शादी करवाने के बाद दूल्हे को जेल भेजा और दुल्हन को उसके घर

Advertisement
bihar police caught robbery accused groom
लूट के आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने ही थाने में शादी कराई (फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
24 जून 2022 (Updated: 28 जून 2022, 12:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के औरंगाबाद में लूट का एक आरोपी एक साल से फरार चल रहा था. पकड़ा गया तो अपनी शादी वाले दिन. पुलिस ने बारात लेकर निकले लूट के आरोपी दूल्हे को बीच रास्ते से गिरफ्तार किया. हालांकि, जेल भेजने से पहले पुलिस ने ही थाने में आरोपी की शादी कराई. शादी के बाद दुल्हन को उसके मायके भेजा और आरोपी दूल्हे को जेल भेज दिया गया.

एक साल से फरार आरोपी अपनी शादी वाले दिन पकड़ा गया

ये मामला औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी दूल्हे का नाम सोनू कुमार है. सोनू दाउद नगर थाना क्षेत्र के उच्चकुंधी गांव का रहने वाला है. सोनू पर लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं. सोनू कुमार के खिलाफ लूट का मामला ओबरा थाने में दर्ज है, जबकि दाउद नगर थाने में आर्म्स एक्ट का केस है. खबर है कि वह एक साल से फरार चल रहा था.

आजतक से जुड़े अभिनीश कुमार सिंह के मुताबिक ओबरा थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सोनू की गुरुवार, 23 जून को शादी होने वाली है. पुलिस को पता चला था कि बारात देवकुंड थाना के दुलार बिगहा गांव जाने वाली है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई. ओबरा, दाउद नगर और खुदवां थाना पुलिस ने अभियान शुरू किया. इस तरह शादी करने जा रहे आरोपी सोनू कुमार को पुलिस ने बीच रास्ते पकड़ लिया.

bihar police caught robbery accused groom
पुलिस ने बारात लेकर निकले लूट के आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार किया (फोटो: आजतक)
शादी के बाद दुल्हन को मायके और दूल्हे को जेल भेजा

खबर है कि गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को ओबरा थाना ले जाया गया. यहां पूछताछ के बाद पुलिस सुरक्षा में आरोपी को पहले मदनपुर ले जाया गया. फिर मदनपुर से देव थाना लाया गया. लड़की वालों को भी वहीं बुलाया गया. फिर देव थाना के मंदिर में पूरे विधि-विधान से आरोपी की शादी कराई गई. 

wedding at police station
देव थाना के मंदिर में गिरफ्तार किए गए आरोपी की शादी कराई गई (फोटो: आजतक)

शादी के बाद दुल्हन को उसके घर भेज दिया गया. जबकि, आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement