फेसबुक पर पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई. कुछ दिनों तक बातचीत हुई. बातों ही बातोंमें लड़की को एक अच्छी नौकरी का झांसा दिया गया. जब लड़की झूठ के जाल में फंस गई तोउसे दूसरे शहर बुलाया गया. उसे गलत काम करने की ट्रेनिंग दी गई. उससे फ्रॉड करवायागया. यौन शोषण किया गया. प्रेग्नेंट होने पर लड़की का जबरन अबॉर्शन कराया गया.जबरदस्ती शादी भी कराई गई.