The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bihar Munger ASI Murder Update...

ASI मर्डर केस: 'एनकाउंटर की जरूरत हो तो...', डिप्टी CM के बयान से पहले ही पुलिस की गाड़ी पलटी, आरोपी घायल!

Munger ASI Murder Update: पुलिस आरोपी गुड्डू को अरेस्ट करके ले जा रही थी. तभी अचानक गाड़ी पलट गई. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीनने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में लगी.

Advertisement
Bihar Munger ASI Murder Update encounter of the accused Deputy CM Vijay Singha's statement
14 मार्च को ASI संतोष सिंह की हत्या कर दी गई थी (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
15 मार्च 2025 (Published: 05:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के मुंगेर में ASI संतोष सिंह की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है (Munger ASI Murder). आरोपी की पहचान गुड्डू यादव के तौर पर हुई है. पुलिस, आरोपी गुड्डू को अरेस्ट करके ले जा रही थी. तभी अचानक गाड़ी पलट गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीनने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में लगी. फिलहाल, आरोपी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. 

धारदार हथियार से ASI की हत्या

इंडिया टुडे से जुड़े गोविंद कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, ASI संतोष सिंह, बिहार के मुंगेर में मुफस्सिल थाने में तैनात थे. शुक्रवार, 14 मार्च को उन्हें शिकायत मिली कि मुंगेर के नंदलालपुरा इलाके में दो परिवारों में झगड़ा हो गया. इसके बाद ASI संतोष सिंह विवाद सुलझाने के लिए अपनी टीम के साथ रवाना हुए. घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने दोनों पक्षों को समझाना शुरू किया. लेकिन विवाद बढ़ गया. तभी अचानक एक अज्ञात शख्स ने उनके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. 

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले के बाद, आरोपी बेहोश ASI को करीब 30-40 मीटर तक घसीटते हुए ले गए. भागने से पहले उन्होंने ASI को पड़ोसी के दरवाजे पर छोड़ दिया. इस हमले में ASI संतोष सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एनकाउंटर में जख्मी आरोपी

रिपोर्ट के मुताबिक, ASI संतोष सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया. उसी की जानकारी पर पुलिस मुख्य आरोपी रणवीर यादव के संदिग्ध ठिकाने पर छापा मारने और उसे गिरफ्तार करने के लिए जा रही थी. शनिवार, 15 मार्च को SHO चंदन कुमार और अधिकारियों की टीम को ले जा रही पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें ASI श्रीराम और कांस्टेबल सैफ समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर वहां से भागने से कोशिश की. इस दौरान उसने कथित तौर पर एक पुलिस अधिकारी की बंदूक छीनने का भी प्रयास किया. जवाबी कार्रवाई में, पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे आरोपी के पैर में चोट लग गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: चाकू घोंपकर कॉन्सटेबल की हत्या की थी, पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया आरोपी

डिप्टी CM ने दी प्रतिक्रिया

इस घटना पर बिहार के डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ASI संतोष सिंह की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कहा,

'यह घटना दुखद है. मामले में सरकार कार्रवाई करेगी. अपराध को खत्म करने के लिए सरकार कार्रवाई कर रही है. सुशासन के लिए हम सत्ता में हैं और एक्शन लेंगे. प्रशासन पर कोई हमला नहीं कर सकता. लोगों को चिन्हित करेंगे और प्रशासन समझाएगा. अपराधी जो भाषा में समझता है उसी भाषा में समझाएं. अगर एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो. सरकार की तरफ से खुली छूट है जिस भाषा में अपराधी समझता है उस भाषा में समझाएं.'

मुंगेर SP सैयद इमरान मसूद के मुताबिक, मुख्य आरोपी रणवीर यादव अभी भी फरार है. पुलिस की कई टीमें उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

वीडियो: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में पांच लोगों ने फांसी लगाई, पुलिस हत्या या आत्महत्या में उलझी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement