बिहार के छपरा के मदरसे में हुए धमाके (Bihar Madarsa Blast Update) में 1 मौलानाकी मौत हो गई है और 1 अब भी घायल है. लोकसभा चुनाव के बीच हुए इस धमाके पर अबनेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है. भाजपा सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) नेकहा है कि बिहार का मदरसा ‘आतंक का अड्डा’ है. वहीं, AIMIM ने कहा है कि ये धमाकाचुनाव में मुसलमानों और मदरसों को बदनाम करने की साजिश है. देखें वीडियो.