The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bihar lakhisarai road accident 9 dead many injured

बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत

Lakhisarai road accident: रिपोर्ट के मुताबिक, यहां एक ऑटो में 15 लोग सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान टक्कर हो गई.

Advertisement
Bihar lakhisarai road accident
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
21 फ़रवरी 2024 (Updated: 21 फ़रवरी 2024, 10:48 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के लखीसराय (Bihar Lakhisarai road accident) में हुए एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंडिया टुडे से जुड़े विनोद कुमार गुप्ता की रिपोर्ट के अनुसार, रामगढ़चौक थाना क्षेत्र के बिहरौरा गांव के पास 20 फरवरी की रात को ये हादसा हुआ है. हादसा लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग के पास हुआ. हादसा रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुआ है. अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसके बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार और अफरातफरी मच गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, यहां एक ऑटो में 15 लोग सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान टक्कर हो गई. 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 8 लोग मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. ये 8 लोग कैटरिंग का काम करते थे. हादसे के वक्त ये सिकंदरा से अपना काम करके लखीसराय वापस आ रहे थे.

ये भी पढें: असम में सड़क हादसा, 3 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत, पिकनिक मनाने जा रहे थे

ऑटो चालक मनोज कुमार की भी मौके पर ही मौत हो गई. वो महिसोना गांव के रहने वाले थे. ऑटो चालक के अलावा 24 साल के जुड़वा भाई विकास कुमार और विनय कुमार की भी मौत हुई है. इसके अलावा दीवाना कुमार, अमित कुमार, मोनू कुमार, रोहित पासवान, अनुज कुमार और चेतन की भी मौत मौके पर ही हो गई.

ऑटो और अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. कई घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: UP police paper leak, UP RO ARO paper leak 2024, भर्तियों में क्या खेल हो रहे हैं?

Advertisement