बिहार विधानसभा में सोमवार, 12 फरवरी को फ़्लोर टेस्ट (floor test) है. लाज़मी है,प्रदेश (Bihar) की सियासत में उठा-पटक चल रही है. सभी पार्टियों ने विधायकों कीबाड़बंदी की हुई है, कि कहीं जाना नहीं है. न जगह से, न पार्टी से. राज्य केपूर्व-डिप्टी CM तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने तो अपने सारे विधायकों को घर परही बुला लिया था. संगीत बजवाकर मनसायन भी करवाया. मगर आधी रात को पुलिस आ गई. आगेक्या हुआ जानने के लिए देखें वीडियो-