The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bihar BJP First list 71 candidate name announced Samrat choudhary

सम्राट चौधरी लड़ेंगे चुनाव, नंदकिशोर का टिकट कटा, बीजेपी की पहली लिस्ट में कुछ सरप्राइज हैं

बिहार बीजेपी की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. जिसमें सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और तारकिशोर प्रसाद जैसे बड़े नेताओं के बारे में भी जानकारी सामने आई है.

Advertisement
Bihar, bihar BJP, Mangal Pandey
इस लिस्ट में मंगल पांडे का नाम भी शामिल है (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
14 अक्तूबर 2025 (Updated: 14 अक्तूबर 2025, 03:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार चुनाव (Bihar Election) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. पहली लिस्ट में कुल 71 नामों का ऐलान किया गया है.  जिसमें सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और तारकिशोर प्रसाद जैसे बड़े नेताओं के बारे में भी जानकारी सामने आई है. 

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि पार्टी के कद्दावर नेता राम कृपाल यादव को दानापुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है. वहीं, विजय कुमार सिन्हा को लखीसराय से, डॉ. प्रेम कुमार को गया टाउन, तारकिशोर प्रसाद को कटिहार, आलोक रंजन झा को सहरसा और मंगल पांडेय को सीवान सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. लिस्ट में 9 महिलाओं को भी टिकट दिया है. इनमें रेणु देवी, गायत्री देवी, देवंती यादव और रमा निषाद जैसी उम्मीदवार शामिल हैं. NDA में सीट बंटवारे के बाद BJP को 101 सीट मिली है.

कुल 9 महिलाओं को टिकट

रेणु देवीबेतिया
गायत्री देवीपरिहार
देवंती यादवनरपतगंज
स्वीटी सिंहकिशनगंज
निशा सिंहप्राणपुर
कविता देवीकोढा
रमा निषादऔराई
अरुणा देवीवारसलीगंज
श्रेयसी सिंहजमुई

वहीं, कद्दावर नेता नंद किशोर यादव का टिकट काट दिया गया है. पटना साहिब सीट से उनकी जगह रत्नेश कुशवाहा को टिकट मिला है. साथ ही मंत्री मोतीलाल प्रसाद का रीगा से टिकट कट गया है. उनकी जगह बैद्यनाथ प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है. यह लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जारी की गई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे.

वीडियो: राजधानी : सीट बंटवारे के साथ ही क्या बीजेपी ने नीतीश कुमार के साथ गेम कर दिया?

Advertisement

Advertisement

()