The Lallantop
Advertisement

'क्या हुआ तेरा वादा?' नाराज BJP ने नीतीश कुमार को याद दिलाया पूरा इतिहास

बीजेपी नेताओं ने कहा है कि पार्टी ने जेडीयू को तोड़ने की कभी कोशिश नहीं की.

Advertisement
Ravishankar Prasad, Sanjay Jaiswal and Nitish Kumar
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बीजेपी बिहार अध्यक्ष संजय जायसवाल और नीतीश कुमार. (फोटो: ट्विटर/पीटीआई)
9 अगस्त 2022 (Updated: 9 अगस्त 2022, 22:06 IST)
Updated: 9 अगस्त 2022 22:06 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में नीतीश कुमार के अचानक सियासी पाला बदलने पर बीजेपी ने गहरी नाराजगी जताई है. पार्टी ने कहा है कि नीतीश ने जनाधार का अपमान करते हुए जनता को धोखा दिया है और बिहार उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. नीतीश कुमार के तेजस्वी यादव के साथ जाने के फैसले के बाद बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल और लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें संजय जायसवाल ने कहा, 

'साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में हम सभी ने एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था और जनता ने जदयू और बीजेपी को जनाधार दिया था. हालांकि नीतीश ने जनाधार के साथ खेल किया है. जदयू ने बिहार को धोखा दिया है.'

उन्होंने आगे कहा, 

'हम 74 सीटें जीतने में कामयाब रहे थे, लेकिन हमने प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादे को पूरा किया और एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने. लेकिन आज जो कुछ हुआ वो बिहार के लोगों और बीजेपी के साथ धोखा है.'

बीजेपी नेता और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा,

‘मैं आपसे (नीतीश कुमार) कुछ सवाल पूछना चाहता हूं. आप हमारे साथ कैसे और क्यों आए थे, क्या आपको याद है? आपने लालूजी को छोड़ा था, जब हम लोग चारा घोटाले की लड़ाई लड़ रहे थे. आपने समता पार्टी बनाई थी, तो बीजेपी के साथ आने की आपकी पहली यात्रा थी.’

रविशंकर ने आगे कहा, 

'आप सांप्रदायिकता की बात करते हैं तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि उस समय रामजन्मभूमि आंदोलन अपने चरम पर था. उसके बाद आप बीजेपी के साथ रहे क्योंकि जंगलराज, परिवारवाद, लूट, भ्रष्टाचार के खिलाफ आपने बीजेपी के साथ अपनी आवाज उठाई थी.'

प्रसाद ने यह भी कहा, 

'आप 1996, 1998 में साथ थे. फिर आप रेलमंत्री बने. साल 2000 में बीजेपी ने आपको बिहार में मुख्यमंत्री बनाया. बीजेपी ने फिर आपको केंद्र में कृषि मंत्री बनाया. आपकी पार्टी में भी आपको मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति नहीं थी. लेकिन बीजेपी ने इसका आग्रह, दबाव बनाया था. आज आपको ये सब याद दिलाना जरूरी है क्योंकि आप ये कह रहे हैं कि बीजेपी ने आपकी पार्टी को तोड़ने का काम किया.'

रविशंकर प्रसाद ने सवाल किया कि जब नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के आरोपों के आधार पर आरजेडी के साथ गठबंधन तोड़ दिया था तो फिर कैसे वे दोबारा वहां जा सकते हैं.

वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भले ही नीतीश कुमार बीजेपी से अलग हुए हैं, लेकिन 2024 के चुनाव में बीजेपी ही प्रचंड बहुमत से आएगी. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, 

'यह सरासर सफेद झूठ है कि भाजपा ने बिना नीतीश जी की सहमति के आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया था. यह भी झूठ है कि भाजपा जदयू को तोड़ना चाहती थी. तोड़ने का बहाना खोज रहे थे. भाजपा 24 में प्रचंड बहुमत से आएगी.'

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मोदी ने कहा, 

'उन्हें (नीतीश कुमार) आरजेडी के साथ वो सम्मान नहीं मिलेगा जो उन्हें बीजेपी के साथ मिल रहा था. हमने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, जबकि हमारे पास उनकी पार्टी से ज्यादा सीटें थीं और हमने कभी उनकी पार्टी तोड़ने की कोशिश नहीं की. हमने सिर्फ उन्हें तोड़ा, जिन्होंने हमें धोखा दिया. महाराष्ट्र में शिवसेना ने हमें धोखा दिया और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है.'

बहरहाल आरजेडी ने कहा है कि बुधवार 10 अगस्त को राजभवन में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया और वे बुधवार को आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बनेंगे. इसमें महागठबंधन में जदयू, आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां शामिल हैं.

वीडियो: नीतीश कुमार के इस्तीफे पर भड़के चिराग, बोले- 'राष्ट्रपति शासन लगा दो'

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement