The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bihar: Bhojpur Deputy Mayor Basant Singh shot at by unidentified assailants, admitted to Patna hospital

पैर में गोली खाए डिप्टी मेयर बोले- ऐसा लगा टायर फटा है

बिहार: आरा के डिप्टी मेयर को बदमाशों ने मारी गोली. अस्पताल में भर्ती.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
9 जून 2016 (Updated: 9 जून 2016, 07:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बिहार में डिप्टी मेयर को गोली मार दी गई. आरा के डिप्टी मेयर बसंत सिंह को गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान बदमाशों ने गोली मारी. सुखद ये है कि डिप्टी मेयर साहेब बच गए. चैनल वालों को अपना इंट्रो पोस्ट के बारे में  बताया,
'हम प्रतिदिन टहलने के लिए निकल रहे थे. इसी ड्रैस में. दामोदार के मठिया में जाकर दर्शन किए. फिर पूर्व में पुलिस लाइन की ओर बढ़ रहे थे. हम एकदम अकेले थे. न्याय नगर के थोड़ा इधर थे. इधर थे तो पीछे से मोटरसाईकिल आया. जिसपर दो आदमी सवार थे. और आते-आते हमारे बगल में दो हाथ पर गोली मारा. गोली मारने के उपरांत हमको लगा कि कहीं अगल बगल टायर फटा है. तो हमको यकीन नहीं था कि हमको गोली मारा गया है. जब दर्द होने लगा. ब्लड गिरने लगा. तब हमको यकीन हुआ कि हमको गोली लगी है.'
ये घटना नवादा एरिया की है. गोली लगने के बाद बसंत सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में पटना रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले डिप्टी सीएम ने जनता दरबार लगाया था. उस दरबार में कुछ बकलोल लोग आए थे. उन्ही लोगों ने इस मेयर साहेब को गोली मारी है. पुलिस आरोपियों की पकड़ने के लिए जुट गई है. छापेमारी हो रही है. देखिए वीडियो https://www.youtube.com/watch?v=zkY1JgQ0t8Y

Advertisement