टाटा ग्रुप ने विस्तारा और एयर इंडिया का विलय करने की घोषणा की है. इसके चलते अबएयर इंडिया 218 विमानों के संयुक्त बेड़े के साथ देश की अग्रणी घरेलू औरअंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनी बन जाएगी. कंपनी ने कहा कि सभी जरूरी मंजूरियां मिलनेके बाद विस्तारा का एयर इंडिया में विलय हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुरएयरलाइंस एयर इंडिया में 2,059 करोड़ रुपये का निवेश करेगा और विलय के बाद एयरइंडिया में उसकी हिस्सेदारी 25.1 फीसदी हो जाएगी. पूरा मामला विस्तार से जानिए इसवीडियो में