The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bhupendra hooda on his three m...

"वो मामला तो..."- रॉबर्ट वाड्रा DLF लैंड डील मामले पर क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा?

हुड्डा ने बताया कि जमीन से जुड़े मामले दो पार्टियों के बीच के होते हैं. इसमें उनका हाथ नहीं हैं.

Advertisement
bhupendra hooda on his three major controversy robert vadra dlf agl manesar land case
हुड्डा ने दूसरे मामलों पर भी प्रतिक्रिया दी. (फोटो: आजतक/PTI)
pic
ज्योति जोशी
30 जून 2023 (Updated: 30 जून 2023, 01:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) से जुड़े कुछ विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ते. इसमें सबसे पहले आता है रॉबर्ट वाड्रा DLF लैंड डील मामला. इसके अलावा AGL प्लॉट आवंटन केस और मानेसर लैंड डील को लेकर भी उनके खिलाफ केस दर्ज हुए हैं. धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप है. तीनों बड़े केस आज भी कोर्ट में चल रहे हैं.

भूपेंद्र हुड्डा ने दी लल्लनटॉप के पॉलिटिकल शो जमघट में तीनों मामलों पर प्रतिक्रिया दी है. दी लल्लनटॉप के संपादक संपादक सौरभ द्विवेदी के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि जमीन से जुड़े मामले दो पार्टियों के बीच के होते हैं. इसमें उनका हाथ नहीं हैं. हुड्डा ने सभी मामलों को राजनीतिक बदला करार दिया.

रॉबर्ट वाड्रा DLF लैंड डील मामले पर वो बोले,

“मुझे नहीं मालूम. सरकार का कोई मामला नहीं है. मेरी सरकार ने किसी को एक इंच जमीन भी अलॉट नहीं की. ये दो पार्टियों के बीच की बात है. हमारी सरकार ने कोई गलत काम नहीं किया.”

AGL प्लॉट आवंटन केस पर हुड्डा बोले,

“वो मामला हाई कोर्ट में चल रहा है. मैंने सारे नियमों का पालन किया है. उसमें मेरा कोई लेना देना नहीं है.”

मानेसर लैंड डील पर कांग्रेस नेता बोले,

“ये भी दूसरी पार्टियों के बीच का मामला है. ये केस ओम प्रकाश चौटाला के समय पर हुआ था. लेकिन मैटर कोर्ट में है. मैं इस पर चर्चा नहीं करना चाहता. कोर्ट पर मुझे विश्वास है. जब किसी के पास बात कहने की ना हो तो दूसरे पर दोष लगाना आसान होता है.”

साल 2024 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर पूछा गया कि क्या भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे? इस पर हुड्डा बोले कि मुख्यमंत्री का चेहरा वही होगा जिसे लोग, MLAs और हाई कमान चाहेंगे. पार्टी मेरिट के आधार पर टिकट देगी. 

(भूपेंद्र हुड्डा के साथ दी लल्लनटॉप का इंटरव्यू 30 जून को शाम पांच बजे आएगा. इस कॉपी में इंटरव्यू का एक हिस्सा साझा किया गया है.)

वीडियो: हरियाणा के CM खट्टर को गांववालों ने 4 घंटे तक बंदी बनाया, फोर्स आ गई तब भी नहीं जाने दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement