The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bharat bandh, visuals from all over india showing impact of farmer protests

भारत बंद का देशभर में कितना असर, तस्वीरों से जानिए

प्रदर्शनकारी गुस्से में दिखे और पुलिस चौकस नजर आई

Advertisement
Img The Lallantop
भारत बंद के दौरान कई लोगों को आने-जाने में कई तरह की तकलीफें पेश आईं. तस्वीर बिहार के पटना शहर की है, जहां प्रदर्शन के बीच से लोग आते-जाते रहे. (फोटो-पीटीआई)
pic
अमित
8 दिसंबर 2020 (Updated: 8 दिसंबर 2020, 08:30 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
किसानों की ओर से भारत बंद बुलाया गया, लेकिन राजनीतिक दलों ने इसे समर्थन दिया तो उनके कार्यकर्ताओं भी सड़कों पर उतर आए. जहां कई राज्यों के इलाकों में बंद का असर गहरा दिख रहा है, वहीं कहीं पर कुछ हल्का. हालांकि सभी राज्यों में पुलिस का चौकस इंतजाम है. आइए तस्वीरों के जरिए जानते हैं, किस राज्य में कैसा रहा भारत बंद का असर.
सड़कों पर आग लगाई
ये नजारा बिहार की राजधानी पटना का है. यहां पर बंद को लेकर NSUI और छात्र जन अधिकार परिषद ने बंद को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर रखकर टायर जलाए गए. प्रदर्शन किया गया. इसकी वजह से कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हुआ, और लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
Sale(604)
पटना में स्टूडेंट्स यूनियन ने सड़क पर आगजनी की, जिससे ट्रैफिक कुछ देर प्रभावित रहा. (फोटो-पीटीआई)

एयरपोर्ट पर फंसे
भारत बंद की वजह से कई शहरों में लोग एयरपोर्ट और बस स्टैंडों पर यात्रा के साधनों का इंतजार करते नजर आए. ये नजारा कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट का है. जहां इस परिवार को अपने घर तक जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला. वो परेशान होकर एयरपोर्ट परिसर में ही इंतजार करते नजर आए.
Sale(611)
कोलकाता के सुभाषचंद्र बोस एयरपोर्ट पर घर जाने के साधन का इंतजार करता परिवार. (फोटो- पीटीआई)

रेल रोकने उतरे सपा कार्यकर्ता
किसान आंदोलन को लेकर यूपी में एक दिन पहले से ही समाजवादी पार्टी काफी उग्र है. सोमवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को कुछ घंटों के लिए हिरासत में लिया गया था. मंगलवार को बंद के समर्थन में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में रेल रोकने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें रेल पटरियों से हटाया.
Sale(603)
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रेल रोकने के लिए पटरियों पर उतरे, पुलिस ने उन्हें हटा दिया. (फोटो-पीटीआई)

सब्जी मार्केट में सन्नाटा
दिल्ली की जिस होलसेल सब्जी मंडी में आराम से खड़े होने तक की जगह नहीं मिलती, वहां बंद का असर दिखा. मंडी काफी खाली नजर आई. कुछ जगहों पर ही बिक्री होती दिखा. फुटकर दुकान लगाने वाले लगभग नदारद नजर आए. हालांकि काफी जगहों पर बाजार खुले रहे.
Sale(609)
दिल्ली की होलसेल सब्जी मंडी में ट्रकों की आवक कम नजर आई. (फोटो-एपी)

अड्डे पर ही खड़ी रहीं बसें
बिहार के पटना में बंद को देखते हुए प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने बसें नहीं चलाईं. ज्यादातर बसें पटना शहर में मीठापुर बस स्टैंड पर खड़ी नजर आईं. ऐसे में आसपास सफर करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
Sale(605)
बिहार के पटना में मीठापुर बस अड्डे पर खड़ी बसों से पता चलता है कि लोगों को आने-जाने के लिए साधन कम ही मिले होंगे. (फोटो-पीटीआई)

बंद के बीच लंच ब्रेक
भारत बंद के समर्थन में जमा हुए लोगों ने दिल्ली बॉर्डर पर लंगर भी छका. बंद के बीच हाईवे पर ही बैठकर लोगों ने खाना खाया. इस दौरान न सिर्फ बंद में शामिल होने वाले लोग आए बल्कि दूसरे लोग भी खाने के लिए जमा हुए.
Sale(608)
भारत बंद के बीच दिल्ली बॉर्डर पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर ही लंच किया. (फोटो-एपी)

हुक्के पर चर्चा
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर मौजूद प्रदर्शनकारी किसानों ने रोज की तरह ही बैठकर आगे की रणनीति पर चर्चा की. बंद के दौरान हुक्का गुड़गुड़ाते हुए किसानों ने बंद को लेकर अपडेट शेयर किए.
Sale(607)
सिंघु बॉर्डर पर जमा किसानों ने हुक्का पीते हुए भारत बंद के बारे में चर्चा की. (फोटो-पीटीआई)

Advertisement