और हैरी पॉटर की तरह हवा में उड़ने लगे बच्चे
बच्चों का मन था क्विडिच खेलने का, पर हवा में तो उड़ नहीं सकते, तो ये जुगाड़ निकाला गया.
Advertisement

Source- Anshoots Photography
हैरी पॉटर वाली मूवीज देखो न तो लगता है सही में ऐसा काहे नहीं होता. बढ़िया आदमी को खरगोश बना दो. हवा में उड़ लो. झाड़ू में बैठकर बॉल खेलो. हैरी पॉटर वाली फिल्म में जो उड़-उड़कर खेल खेलते थे. उसका नाम होता था क्विडिच. रूल ऐसा कि झाड़ू पर बैठ कर बॉल को रिंग में फेंको. हर खिलाड़ी को सुनहरी गेंद पकड़ना होता था, दूसरी टीम से पहले. जिसने ऐसा कर दिया वो विजेता. स्टीव क्लोव ने भी क्या कमाल की स्क्रिप्ट लिखी है. मूवी देख कर लगता है कि अगर कहीं जादू की दुनिया होगी तो वो ऐसी ही होगी.
गढ़वाल के कलाप गांव में हैरी पॉटर देखने के बाद कुछ बच्चों का मन क्विडिच खेलने का हुआ. जाहिर सी बात है, ये खेल रियल लाइफ में खेलना मुमकिन नहीं. पर एक एनजीओ के कर्मचारी अंशु अग्रवाल ने बच्चो के इस सपने को पूरा किया है. कैसे? दरअसल अंशु एक फोटोग्राफर हैं. उनने उन बच्चो की फोटो क्लिक की और फोटोशॉप से उन्हें एडिट कर दिया. एडिटेड फोटोज में बच्चे झाड़ू पर बैठ क्विडडिच खेलते नजर आ रहे हैं. बहुत सुंदर-सुंदर फोटो हैं. आप भी देखिए.





फोटोज सारी Anshoots Photography से. तो देखिए ये था Good photoshop , अब Bad photoshop भी देख लीजिए. कहीं आपका खून खौलाने वाली इमेज फोटोशॉप्ड तो नहीं?

.webp?width=60)

