The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Benjamin Netanyahu said to kil...

खामेनेई को खत्म करके मानेंगे नेतन्याहू? 'अमेरिका डेड' वाली बात ट्रंप तक को चौंका देगी

Iran-Israel War: इजरायल के PM Benjamin Netanyahu ने ईरान के सुप्रीम लीडर Ali Khamenei को मारने के सवाल पर कहा कि इजरायल वही कर रहा है जो उसे करने की जरूरत है. हालांकि, उन्होंने इसकी डिटेल्स बताने से इनकार कर दिया.

Advertisement
Benjamin Netanyahu, Donald Trump, Mohammed Bin Salman, Ali Khamenei
इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू (सबसे बाएं) ने ईरानी सुप्रीम लीडर अली खामेनेई (सबसे दाएं) पर बड़ा बयान दिया.
pic
मौ. जिशान
17 जून 2025 (Updated: 17 जून 2025, 08:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई को निशाना बनाने के पक्ष में है. नेतन्याहू का मानना है कि इस कदम से संघर्ष और नहीं बढ़ेगा, बल्कि यह खत्म हो जाएगा. उन्होंने यह बयान तब दिया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इजरायल के ईरान के सर्वोच्च नेता को टारगेट करने के कथित प्लान को नकार दिया था. ट्रंप का मानना है कि ऐसा करने से संघर्ष बढ़ सकता है.

हालांकि, नेतन्याहू की राय ट्रंप से बिल्कुल अलग है. अली खामेनेई के खात्मे की जिद में उन्होंने सऊदी अरब को भी घसीट लिया है. सोमवार, 16 जून को एबीसी न्यूज से बातचीत में पीएम नेतन्याहू ने कहा,

"इस (ईरानी) शासन की फैलाई गई आधी सदी की लड़ाई में हम सभी मध्य पूर्व में आतंकित हैं. सऊदी अरब में अरामको तेल क्षेत्रों पर बमबारी की है. हर जगह आतंकवाद और विनाश और तोड़फोड़ फैला रहा है. ईरान 'हमेशा के लिए युद्ध' चाहता है, और वे हमें परमाणु युद्ध के कगार पर ला रहे हैं. वास्तव में इजरायल जो कर रहा है वो इसे रोकना है, इस आक्रामकता को समाप्त करना है, और हम केवल बुराई की ताकतों के सामने खड़े होकर ऐसा कर सकते हैं."

नेतन्याहू ने सऊदी अरब की कंपनी अरामको की ऑयल फील्ड पर हुए हमलों का जिक्र किया. दरअसल, 2019 में सऊदी अरब में आरामको के ऑयल प्लांट्स पर बड़ा अटैक हुआ था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब ने पुष्टि की थी कि उसकी ऑयल फील्ड्स पर ड्रोन हमले में ईरान की भूमिका थी. सऊदी ने अपने दावों के समर्थन में हथियार और ईरानी ड्रोन और क्रूज मिसाइलों के अवशेष दिखाए थे.

नेतन्याहू के मुताबिक, ईरान का मौजूदा शासन ना केवल इजरायल के लिए, बल्कि पूरे मध्य पूर्व और दुनिया के लिए खतरा है. उनका कहना है कि इजरायल इस खतरे से निपटने के लिए किसी भी कदम को उठाने को तैयार है.

खामेनेई को मारने के सवाल पर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल वही कर रहा है जो उसे करने की जरूरत है. हालांकि, उन्होंने इसकी डिटेल्स बताने से इनकार कर दिया और कहा कि इजरायल ने ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स को मार दिया. उन्होंने ईरान की न्यूक्लियर टीम को 'हिटलर की न्यूक्लियर टीम' तक बता दिया.

नेतन्याहू ने यह भी कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि वे (ईरान) 'इजरायल की मौत' और 'अमेरिका की मौत' के नारे लगाते हैं. उन्होंने ट्रंप के अमेरिका में 'अमेरिका फर्स्ट' नीति की भी सराहना की.

हालांकि, उन्होंने ये भी कहा, “मुझे 'अमेरिका फर्स्ट' तो समझ में आता है, लेकिन 'अमेरिका डेड' समझ नहीं आता.” इजरायली पीएम ने जोर दिया कि इजरायल का समर्थन करना अमेरिका के हित में है क्योंकि वो ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करना चाहता है.

वीडियो: Iran-Israel के बहाने Emmanuel Macron पर भड़के Donald Trump, उड़ाई खिल्ली!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement