The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bengaluru Metro security staff...

मेट्रो सुरक्षा कर्मी ने महिला पैसेंजर को देख की गंदी हरकत, वीडियो वायरल

घटना Bengaluru के Jalahalli मेट्रो स्टेशन पर हुई. महिला ने आरोपी का Video बनाकर बेंगलुरु मेट्रो अधिकारियों को भेज दिया था.

Advertisement
Bengaluru metro masterbate video
महिला ने वीडियो बेंगलुरु मेट्रो अधिकारियों को भेज दिया था. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
20 मार्च 2024 (Published: 08:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु के जलाहल्ली मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है. इसमें मेट्रो स्टेशन का एक सुरक्षा कर्मचारी अपने प्राइवेट पार्ट को छू रहा है. आरोप है कि वो एक महिला यात्री को देखकर ‘मास्टरबेट’ कर रहा है (Metro Masturbating Video). महिला ने परेशान होकर सोशल मीडिया पर घटना के बारे में बताया और बेंगलुरु पुलिस से जवाबदेही की मांग की. इसके बाद बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि आरोपी सुरक्षा कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ घटना 17 मार्च को ग्रीन लाइन वाले जलाहल्ली मेट्रो स्टेशन पर हुई थी. महिला ने अपनी शिकायत में लिखा,

"दोपहर करीब 2:30 बजे जलाहल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक सुरक्षा कर्मचारी लगातार घूर रहा था. वो प्लेटफ़ॉर्म की दूसरी तरफ़ अपने प्राइवेट पार्ट्स पर हाथ रख रहा था. कुछ इशारे कर रहा था. मैं दिन के समय ही बहुत असहज हुई. मैंने उससे पूछने की कोशिश की लेकिन फिर भी वह कुछ इशारे करके मुझे घूरता रहा. इसलिए मैंने वीडियो बनाना शुरू कर दिया."

रिपोर्ट के मुताबिक़ महिला ने वीडियो बेंगलुरु मेट्रो अधिकारियों को भेज दिया और उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग की. महिला ने मेट्रो अधिकारियों पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी शिकायतों का जवाब नहीं दिया. बाद में बेंगलुरु पुलिस ने घटना पर ध्यान देते हुए महिला से संपर्क किया और जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें: फ़ालूदा में मिलाता था ऐसी घिनौनी चीज़, सुनकर करेंगे लगातार उल्टियाँ

घटना के बाद BMRCL ने X पर लिखा,

“जलाहल्ली घटना की शिकायत के जवाब में, जांच होने तक सुरक्षा कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है. महिला यात्रियों की सुरक्षा में किसी भी तरह की ख़राब घटनाओं पर BMRCL की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है."

इससे पहले बेंगलुरु मेट्रो के प्रवक्ता यशवंत चव्हाण ने कहा था कि सुरक्षा कर्मचारी की आंखों में टेढ़ापन है. 

वीडियो: शर्मनाक! मुंबई का ये ऑटो वाला महिला के सामने ही मास्टरबेट करने लगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement