राजस्थान से आए 'कुत्ते के मीट' का सच क्या निकला? पूर्व BJP सांसद पर केस क्यों हो गया?
कुछ दिन पहले को पुनीत केरेहल्ली नाम के एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. केरेहल्ली अपनेआप को ‘हिंदुत्व एक्टिविस्ट’ बताते हैं. उन पर मर्डर का केस भी दर्ज है. बीती 26 जुलाई को केरेहल्ली ने बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने दावा किया कि एक कार्टन में उन्हें ‘कुत्ते का मांस’ मिला है जिसे शहर में भेड़ का मांस बताकर बेचा जाएगा.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो: बिरयानी ने बेंगलुरू में माहौल गर्म कर दिया, लड़की बोली- पुलाव नहीं बिरयानी है!