The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • BENGALURU: 2 Dead In Kannada F...

स्टंट कर रहे तीन एक्टर झील में कूदे, हीरो बच गया और दो की मौत हो गई

न मोटर बोट, न लाइफ जैकेट और न ही एम्बुलेंस का था इंतजाम.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
पंडित असगर
8 नवंबर 2016 (Updated: 8 नवंबर 2016, 06:52 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मौत का कुछ भरोसा नहीं कब आ जाए. जरूरत सिर्फ एहितयात बरतने की है. सड़कों के किनारे लिखा होता है 'सुरक्षित रहें सुरक्षित चलें.' इस बात का अमल हमें सिर्फ सड़क पर ही नहीं करना चाहिए, बल्कि अपनी पूरी जिंदगी पर करना चाहिए. कर्नाटक की खबर है. दो कन्नड़ फिल्म एक्टर की उस वक्त दर्दनाक मौत हो गई, जब दोनों फिल्म की शूटिंग के दौरान हेलिकॉप्टर से झील में कूदे. और बचकर न आ सके. 50 फीट की ऊंचाई से कूदे तो तीन लोग थे. इस हादसे में हीरो की तो जान बच गई. काश, उन्होंने शूटिंग से पहले सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम किए होते. तो ये हादसा न होता.
स्टंट मैन अनिल और उदय (राइट).
एक्टर अनिल और उदय (राइट).

ये दुखद हादसा सोमवार दोपहर हुआ. टिपागोंडानाहल्ली बांध से सटी झील में कन्नड़ फिल्म ‘मस्तीगुडी’ के एक स्टंट सीन को शूट किया जा रहा था. ये जगह राजधानी बेंगलुरु से करीब 35 किलो मीटर की दूरी पर है. फिल्म के हीरो दुनिया विजय और बाकी दो एक्टर्स को हेलिकॉप्टर से झील में छलांग लगानी थी. तीनों हेलिकॉप्टर से कूदे. स्टंट के दौरान विजय तो तैरकर किनारे पर आ गए. अफसोस राघव उदय और अनिल ऐसा नहीं कर पाए. ये फिल्म का क्लाइमैक्स सीन था. लेकिन हकीकी जिंदगी का क्लाइमैक्स किसको पता है. किसी ने सोचा भी नहीं था. अंत इतना दुखद होगा.
एक्टर दुनिया विजय.
एक्टर दुनिया विजय.

दोनों एक्टर की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ एफआईआर हो गई है. सीनियर पुलिस अफसर चंद्रगु्प्त का कहना है कि एक्टर्स ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थीं. सिर्फ एक नाव थोड़ी दूर पर मौजूद थी, लेकिन वे उन्हें बचा नहीं सके. खबर ये भी है कि शूटिंग से पहले क्रू ने किसी मोटर बोट, लाइफ जैकेट और एम्बुलेंस का इंतजाम नहीं किया. स्टंट की रिहर्सल भी नहीं की.
शिवराज कुमार कन्नड़ फिल्मों के जाने माने एक्टर हैं. उन्होंने कहा, ये बेहद दुखद खबर है. हर जिंदगी बहुत इम्पोर्टेंट है.  और ये हमारे लिए सोचने और फ़िक्र करने की बात है जो रियल स्टंट सीन के लिए जान को जोखिम में डाल देते हैं.
उदय और अनिल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के उभरते हुए एक्टर थे और कुछ फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आ चुके थे. मस्तीगुड़ी में भी दोनों विलेन के रोल में थे. अनिल बॉडी बिल्डर और दुनिया विजय के करीबी भी थे. वह कई फिल्मों में विजय के साथ अदाकारी कर चुके थे. तीनों क्लाइमैक्स सीन में 50 फीट ऊंचाई से पानी में कूदे थे. जानकारी के मुताबिक डूबने वाले एक्टर ने शूटिंग से पहले घबराहट की बात कही थी. उन्होंने कहा था इतनी ऊंचाई से कभी कोई स्टंट नहीं किया.

ये रहा वो वीडियो, देख लो कैसे हुआ ये हादसा

https://www.youtube.com/watch?v=ShytJmzkUGo&feature=youtu.be

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement