9 जून 2016 (Updated: 9 जून 2016, 05:01 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
मेरठ में एक BDC माने ब्लॉक डेवलपमेंट कमेटी के मेंबर को गोली मार के कत्ल कर दिया गया. लड़ाई कुछ नहीं थी. बस मस्जिद में चटाई बिछाना था नमाज़ के लिए. उसी में बतबढ़ हो गई और मर्डर हो गया.
पूरा किस्सा ये है कि मेरठ के थाना सरूरपुर में गांव है मैनापुट्टी. गांव में रहता था BDC सदस्य मतीम. वो बुधवार की रात नमाज़ पढ़ने मस्जिद गया. वहां अपनी चटाई फैला दी. चटाई बिछाने की जगह को लेकर कलुवा से झगड़ा हो गया. वहां की लड़ाई खत्म हुई धमकी पर. कलुवा ने मतीम को जान से मारने की धमकी दी.
अगले दिन यानी आज गुरुवार को कलुवा मतीम के घर पहुंचा. अपने कुछ चेले चपाटों के साथ. और पहुंचते ही दनादन गोली चला दी. मतीम की मौके पर मौत हो गई. एक गोली उसके पिता को भी लग गई. वहां से पुलिस को फोन गया तो उसकी बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. और घायल बाप को अस्पताल भेज दिया. कलुवा के एक साथी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. बाकी सब खोजे जा रहे हैं.
रेगिस्तान से हिंदुस्तान आने में रमादान बन गया रमज़ान