The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bareilly Roadways bus allegedly stops for prayer action against driver and conductor

रास्ते में बस रुकी, दो लोगों ने नमाज पढ़ी, ड्राइवर सस्पेंड, कंडक्टर की नौकरी चली गई!

बस स्टाफ का कहना है कि कुछ लोग पेशाब करने उतरे थे. उतने में दो लोगों ने नमाज भी पढ़ ली. सिर्फ नमाज के लिए गाड़ी खड़ी नहीं की गई.

Advertisement
Bareilly Roadways bus alleged namaz incident
बरेली से कौशाम्बी जा रही थी बस. दायीं तरफ की तस्वीर प्रतीकात्मक है. (क्रेडिट: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
6 जून 2023 (Updated: 29 अगस्त 2023, 04:46 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल्‍ली बॉर्डर पर स्थित कौशांबी जा रही बस को रास्ते में रोकना ड्राइवर और कंडक्टर पर भारी पड़ गया. दोनों पर कड़ी कार्रवाई हुई है. हुआ ये था कि बस बीच रास्ते रुकी थी. इस पर बस के कुछ यात्रियों ने आपत्ति जताई और कंडक्टर से सवाल-जवाब करने लगे. यात्रियों को कहना था कि सरकारी बस को बीच रास्ते रोकना सही नहीं है. कहा गया कि कंडक्टर ने कुछ यात्रियों के नमाज पढ़ने के लिए बस एक सुनसान जगह पर रोक दी. वहीं बस कंडक्टर ने सफाई दी है कि उन्होंने नमाज के लिए बस नहीं रोकी थी. 

एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे इस मामले से जुड़ा बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ यात्री कंडक्टर से सवाल-जवाब कर रहे हैं. 

सवारी: ये सरकारी गाड़ी है, कोई प्राइवेट गाड़ी नहीं है. ये गलत है.

कंडक्टर: वो हम आपकी बात मान रहे हैं. उन्होंने हमें पहले बरेली में ही कह दिया था कि 2 मिनट के लिए गाड़ी रोक देना.

सवारी: आपने (ये बात) मानी क्यों? दो सवारी के लिए आप ये मान लोगे?

कंडक्टर: कोई ज्यादा समय ले रहा है क्या?

सवारी: ज्यादा समय की बात ही नहीं है.

कंडक्टर: नमाज पढ़ रहे हैं, तो नमाज में क्या दिक्कत है? हम भी हिंदू आदमी हैं. ऐसी कोई हिंदू-मुस्लिम वाली बात नहीं है.

सवारी: यहां पर कोई हिंदू-मुस्लिम वाली बात नहीं कर रहा है.

पूरा मामला क्या है?

आजतक के कृष्ण गोपाल राज की रिपोर्ट के मुताबिक 3 जून की शाम करीब साढ़े 7 बजे एक बस बरेली से कौशाम्बी के लिए रवाना हुई थी. आरोप है कि कुछ देर बाद बस एक सुनसान जगह पर रोक दी गई. दो यात्री बस से उतरकर नमाज पढ़ने लगे. इस बीच बस में बैठे दूसरे यात्रियों ने कंडक्टर से बस रोकने की वजह पूछी. कंडक्टर ने बताया कि कुछ लोग नमाज पढ़ रहे हैं.

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट (क्रेडिट: आजतक)

इस पर दूसरे यात्रियों ने कंडक्टर से आपत्ति जताई. कहा कि इस तरह बस रोकना गलत है. बाद में बस वहां से रवाना हो गई. एक यात्री ने बरेली रोडवेज के रीजनल मैनेजर को घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही सभी डिपो को निर्देश दिया गया कि बिना कारण बस को रोका ना जाए. अगर कुछ इमरजेंसी की वजह से बस रोकनी पड़े, तो इसकी जानकारी अधिकारियों को दी जाए.

इस मामले पर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में बरेली क्षेत्र के रीजनल मैनेजर (RM) दीपक चौधरी ने कहा,

“मेरे पास शनिवार (3 जून) की शाम को एक यात्री का फोन आया कि बरेली डिपो की जनरथ 330 नंबर बस दिल्ली जा रही है. उसे रास्ते में किसी ने रोका है. यह बताया है कि वह नमाज पढ़ने गए हैं. मैंने तुरंत ARM बरेली को कार्रवाई के लिए कह दिया. जिस यात्री ने मुझे फोन किया था, उसका नंबर भी मैंने उन्हें दिया. बात करने के बाद कठोर कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है. कंडक्टर संविदा पर था, उसकी सेवा खत्म कर दी गई है.”

'नमाज के लिए बस नहीं रोकी थी'

बस कंडक्टर मोहित यादव ने बताया,

"6:45 मिनट पर दो सवारियां आई थीं. मेरी गाड़ी में अधिक सवारी नहीं होने के कारण दो सवारी बोली थीं कि 2 मिनट के लिए गाड़ी कहीं रोक देना. हम नमाज पढ़ लेंगे. मैंने कहा, ठीक है, सवारी कम हैं, तो हम कहीं रोक देंगे. इसके बाद मिलक से आगे धमौरा और मिलक के बीच में कुछ सवारी आईं कि उनको पेशाब करना है. तभी हमने दूसरे दोनों सवारी कहा कि आगे गाड़ी मत रुकवाना, पेशाब करने के लिए गाड़ी यहां रुकी है. यहीं नमाज पढ़ लो. जितनी देर में कुछ सवारियों ने पेशाब किया, उतनी देर में बाकी दोनों सवारी ने नमाज पढ़ ली. सिर्फ 2 मिनट के लिए गाड़ी रुकी थी. मैंने नमाज के लिए गाड़ी नहीं रोकी थी."

बस के कंडक्टर के मुताबिक जितनी देर में कुछ सवारियों ने पेशाब किया, उतनी देर में बाकी दोनों सवारी ने नमाज पढ़ ली. सिर्फ 2 मिनट के लिए गाड़ी रुकी थी और उन्होंने सिर्फ नमाज के लिए गाड़ी नहीं रोकी थी.

वीडियो: Odisha Train Accident के घायलों को लेकर जा रही बस पिकअप से टकरा गई, बंगाल में हादसा हुआ

Advertisement

Advertisement

()