The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bappi Lahiri Death: PM Narendra Modi, Amit Shah, Akshay Kumar, Ajay Devgn, Anupam Kher, Virat Kohli pay tributes

बप्पी दा के जाने पर अजय, अक्षय, विद्या बालन, पीएम मोदी, केजरीवाल, तेंडुलकर, कोहली ने क्या कहा?

मंगलवार रात बप्पी दा की तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी.

Advertisement
Img The Lallantop
अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसे एक्टर्स और सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली ने उन्हें याद कर क्या लिखा?
pic
यमन
16 फ़रवरी 2022 (Updated: 16 फ़रवरी 2022, 07:53 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बप्पी दा नहीं रहे. मंगलवार रात अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें मुंबई के जुहू क्रिटी केयर हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. उनके निधन से पॉलिटिकल जगत से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक सभी सकते में है. सबने उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बप्पी लाहिड़ी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,
श्री बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत विभिन्न भावनाओं को खूबसूरती से ज़ाहिर करने वाला था. कई पीढ़ियों के लोग उनके संगीत से खुद को जुड़ा महसूस कर सकते हैं. उनका खुशमिज़ाज स्वभाव सभी को याद रहेगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ऑफिस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,
श्री बप्पी लाहिड़ी एक अतुलनीय सिंगर-कम्पोज़र थे. उनके गानों ने न सिर्फ इंडिया में लोकप्रियता हासिल की, बल्कि विदेश में भी मशहूर हुए. उनके गाने लंबे समय तक सुननेवालों को खुशी देते रहेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा,
लिजेंड्री सिंगर और कम्पोज़र बप्पी लाहिड़ी जी के देहांत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उनके निधन से इंडियन म्यूज़िक जगत में एक बड़ा खालीपन पैदा हो गया है.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपलब कुमार देब ने लिखा,
महान म्यूज़िक आइकॉन बप्पी लाहिड़ी जी के देहांत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उन्होंने इंडिया का परिचय डिस्को से करवाया और इंडियन म्यूज़िक में क्रांति लेकर आए.
कानून और न्याय मंत्री किरेन रीजीजू ने भी बप्पी लाहिड़ी को याद कर शोक व्यक्त किया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने लिखा,
नॉर्थ बंगाल से निकला एक लड़का, जो अपने टैलेंट और मेहनत के बल पर पूरे इंडिया में फेमस हुआ, और अपने संगीत के ज़रिए हम सबको गर्व महसूस करवाया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी ट्वीट किया,

सचिन तेंदुलकर ने लिखा,
मैं बप्पी दा का म्यूज़िक काफी इंजॉय करता था, खासतौर पर 'याद आ रहा है'. ड्रेसिंग रूम में भी बहुत बार सुनता था. उनके टैलेंट की रेंज वाकई कमाल की थी.
विराट कोहली ने लिखा कि इंडियन म्यूज़िक इंडस्ट्री के आइकॉन को मिस किया जाएगा.
बप्पी लाहिड़ी ने मुकुल आनंद की फिल्म 'ऐतबार' के लिए म्यूज़िक दिया था. राज बब्बर भी फिल्म का हिस्सा थे. उन्होंने बप्पी दा के लिए लिखा,
बप्पी दा एनर्जी का प्रतीक थे. हमेशा ज़िंदादिल और एक्सपेरिमेंट करने को तैयार. उनके निधन से एक युग का अंत हो चुका है. उनकी यादों को मैं बस यही कहूंगा - कभी अलविदा ना कहना.
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया,
आज हमने म्यूज़िक इंडस्ट्री के एक और रत्न को खो दिया. बप्पी दा, आपकी आवाज़ मेरे जैसे लाखों लोगों के डांस करने की वजह थी. आपने अपने म्यूज़िक के ज़रिए जितनी भी खुशी दी, उसके लिए आपका शुक्रिया.
अजय देवगन ने ट्वीट किया,
बप्पी दा बहुत प्यारे इंसान थे. लेकिन उनके संगीत में एक धार थी. चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर के ज़रिए उन्होंने हिंदी फिल्म म्यूज़िक में कनटेम्पररी स्टाइल इंट्रोड्यूस किया. ॐ शांति दादा, आपको मिस किया जाएगा.
विद्या बालन ने लिखा कि बप्पी दा उन्हें प्यार से 'बिद्या' बुलाते थे. साथ ही लिखा,
बप्पी दा, आप जहां भी जाएं मैं दुआ करती हूं कि आपको आनंद मिले क्योंकि आपने अपने अस्तित्व और अपने म्यूज़िक के ज़रिए यही आनंद दुनिया को दिया.
अनुपम खेर ने उन्हें याद करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. उसमें कहा,
क्यों चले जाते हैं दुनिया से अच्छे लोग. क्यों चले जाते हैं जिन्होंने लोगों की ज़िंदगी में इतना सुख, इतना आराम, इतना संगीत, इतना सुकून भरा हो? बप्पी दा कमाल के इंसान थे. कुछ चीज़ें आपके ग्रोन अप ईयर्स से जुड़ी होती हैं, जैसे 80 का दशक. कभी-कभी दुख बहुत छोटा शब्द होता है अपनी बात ज़ाहिर करने का. बप्पी दा, हम सब आपको मिस करेंगे.
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार रहे चिरंजीवी कोनिडेला ने लिखा,
लिजेंड्री म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर बप्पी लाहिड़ी के निधन की खबर सुनकर आहत हूं. उन्होंने मुझे अनगिनत चार्टबस्टर गाने दिए जिन्होंने मेरी फिल्मों की लोकप्रियता में बढ़ोतरी करने का काम किया. वो हमेशा अपने यूनिक स्टाइल के लिए याद किए जाएंगे.
डायरेक्टर हंसल मेहता ने बप्पी लाहिड़ी के साथ अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा,
एक और लिजेंड चले गए. खुशनसीब था जो उनके साथ एक ऐड शूट करने का मौका मिला, जब मैं संजय गुप्ता के साथ व्हाइट फेदर फिल्म्स के लिए काम करता था.
संजय गुप्ता ने उनके ट्वीट को क्वोट कर लिखा,
ये बहुत बुरी खबर है. मेलडी का एक अच्छा हिस्सा हमेशा के लिए चला गया. रेस्ट इन पीस बप्पी दा.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी बप्पी लाहिड़ी को श्रद्धांजलि दी. बप्पी लाहिड़ी ने हिंदी म्यूज़िक इंडस्ट्री में डिस्को म्यूज़िक को खासा पॉपुलर किया था. 'आई एम ए डिस्को डांसर' से लेकर 'यार बिना चैन कहां रे' को गाने और कम्पोज़ करने वाले बप्पी दा ने अपना आखिरी हिंदी गाना 'भंकस' 'बागी 3' के लिए दिया था. इसके अलावा उन्होंने बंगाली, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उड़िया, भोजपुरी और अंग्रेज़ी भाषी गानों के लिए भी म्यूज़िक दिया था.

Advertisement