बप्पी दा के जाने पर अजय, अक्षय, विद्या बालन, पीएम मोदी, केजरीवाल, तेंडुलकर, कोहली ने क्या कहा?
मंगलवार रात बप्पी दा की तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी.

श्री बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत विभिन्न भावनाओं को खूबसूरती से ज़ाहिर करने वाला था. कई पीढ़ियों के लोग उनके संगीत से खुद को जुड़ा महसूस कर सकते हैं. उनका खुशमिज़ाज स्वभाव सभी को याद रहेगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ऑफिस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,Shri Bappi Lahiri Ji’s music was all encompassing, beautifully expressing diverse emotions. People across generations could relate to his works. His lively nature will be missed by everyone. Saddened by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/fLjjrTZ8Jq
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2022
श्री बप्पी लाहिड़ी एक अतुलनीय सिंगर-कम्पोज़र थे. उनके गानों ने न सिर्फ इंडिया में लोकप्रियता हासिल की, बल्कि विदेश में भी मशहूर हुए. उनके गाने लंबे समय तक सुननेवालों को खुशी देते रहेंगे.
Shri Bappi Lahiri was a matchless singer-composer. His songs found popularity not only in India but abroad. His diverse range included youthful as well as soulful melodies. His memorable songs will continue to delight listeners for long time. Condolences to his family and fans. — President of India (@rashtrapatibhvn) February 16, 2022केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा,
लिजेंड्री सिंगर और कम्पोज़र बप्पी लाहिड़ी जी के देहांत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उनके निधन से इंडियन म्यूज़िक जगत में एक बड़ा खालीपन पैदा हो गया है.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपलब कुमार देब ने लिखा,Pained to learn about the passing away of legendary singer and composer, Bappi Lahiri Ji. His demise leaves a big void in the world of Indian music. Bappi Da will be remembered for his versatile singing and lively nature. My condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Amit Shah (@AmitShah) February 16, 2022
महान म्यूज़िक आइकॉन बप्पी लाहिड़ी जी के देहांत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उन्होंने इंडिया का परिचय डिस्को से करवाया और इंडियन म्यूज़िक में क्रांति लेकर आए.
कानून और न्याय मंत्री किरेन रीजीजू ने भी बप्पी लाहिड़ी को याद कर शोक व्यक्त किया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने लिखा,
नॉर्थ बंगाल से निकला एक लड़का, जो अपने टैलेंट और मेहनत के बल पर पूरे इंडिया में फेमस हुआ, और अपने संगीत के ज़रिए हम सबको गर्व महसूस करवाया.
Shocked to hear about the untimely demise of legendary singer and music composer Bappi Lahiri. A boy from our North Bengal, he rose to all-India fame and success by the dint of his sheer talent and hard work, and made us proud by his musical contributions. (1/2) — Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 16, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी ट्वीट किया,
सचिन तेंदुलकर ने लिखा,मशहूर गायक एवं संगीतकार श्री बप्पी लहरी जी के निधन का दुखद समाचार मिला। बप्पी दा का जाना संगीत की दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों और उनके चाहने वालों को ये दुख सहन करने की शक्ति दें। 🙏
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 16, 2022
मैं बप्पी दा का म्यूज़िक काफी इंजॉय करता था, खासतौर पर 'याद आ रहा है'. ड्रेसिंग रूम में भी बहुत बार सुनता था. उनके टैलेंट की रेंज वाकई कमाल की थी.
I really enjoyed Bappi Da's music, especially “yaad aa raha hai” - heard it several times in the dressing room. The range of his talent was truly amazing. आप हमेशा हमें याद रहोगे बप्पी दा! pic.twitter.com/NFougJVt8c — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 16, 2022विराट कोहली ने लिखा कि इंडियन म्यूज़िक इंडस्ट्री के आइकॉन को मिस किया जाएगा.
बप्पी लाहिड़ी ने मुकुल आनंद की फिल्म 'ऐतबार' के लिए म्यूज़िक दिया था. राज बब्बर भी फिल्म का हिस्सा थे. उन्होंने बप्पी दा के लिए लिखा,
बप्पी दा एनर्जी का प्रतीक थे. हमेशा ज़िंदादिल और एक्सपेरिमेंट करने को तैयार. उनके निधन से एक युग का अंत हो चुका है. उनकी यादों को मैं बस यही कहूंगा - कभी अलविदा ना कहना.
Bappi Da symbolised energy. Always lively & ready to experiment for those several mesmerising compositions that define him. His child like enthusiasm always impressed us. In his demise, an era has eclipsed. To his memories I must say - kabhi alvida na kehna ....#BappiLahiri — Raj Babbar (@RajBabbar23) February 16, 2022अक्षय कुमार ने ट्वीट किया,
आज हमने म्यूज़िक इंडस्ट्री के एक और रत्न को खो दिया. बप्पी दा, आपकी आवाज़ मेरे जैसे लाखों लोगों के डांस करने की वजह थी. आपने अपने म्यूज़िक के ज़रिए जितनी भी खुशी दी, उसके लिए आपका शुक्रिया.
अजय देवगन ने ट्वीट किया,Today we lost another gem from the music industry… Bappi Da,your voice was the reason for millions to dance, including me. Thank you for all the happiness you brought through your music. My heartfelt condolences to the family. Om Shanti 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 16, 2022
बप्पी दा बहुत प्यारे इंसान थे. लेकिन उनके संगीत में एक धार थी. चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर के ज़रिए उन्होंने हिंदी फिल्म म्यूज़िक में कनटेम्पररी स्टाइल इंट्रोड्यूस किया. ॐ शांति दादा, आपको मिस किया जाएगा.
Bappi Da was so endearing in person. But, his music had an edge. He introduced a more contemporary style to Hindi film music with Chalte Chalte, Suraksha & Disco Dancer. 🕉 Shanti Dada🙏 You will be missed — Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 16, 2022विद्या बालन ने लिखा कि बप्पी दा उन्हें प्यार से 'बिद्या' बुलाते थे. साथ ही लिखा,
बप्पी दा, आप जहां भी जाएं मैं दुआ करती हूं कि आपको आनंद मिले क्योंकि आपने अपने अस्तित्व और अपने म्यूज़िक के ज़रिए यही आनंद दुनिया को दिया.
अनुपम खेर ने उन्हें याद करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. उसमें कहा,I wish you joy wherever you go Bappi da because thats what you brought to the world through your music and your being.
Love always, Bidda (as you’d so endearingly call me ) 🙏💔#RIP #BappiLahiri #BappiDa — vidya balan (@vidya_balan) February 16, 2022
क्यों चले जाते हैं दुनिया से अच्छे लोग. क्यों चले जाते हैं जिन्होंने लोगों की ज़िंदगी में इतना सुख, इतना आराम, इतना संगीत, इतना सुकून भरा हो? बप्पी दा कमाल के इंसान थे. कुछ चीज़ें आपके ग्रोन अप ईयर्स से जुड़ी होती हैं, जैसे 80 का दशक. कभी-कभी दुख बहुत छोटा शब्द होता है अपनी बात ज़ाहिर करने का. बप्पी दा, हम सब आपको मिस करेंगे.
लिजेंड्री म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर बप्पी लाहिड़ी के निधन की खबर सुनकर आहत हूं. उन्होंने मुझे अनगिनत चार्टबस्टर गाने दिए जिन्होंने मेरी फिल्मों की लोकप्रियता में बढ़ोतरी करने का काम किया. वो हमेशा अपने यूनिक स्टाइल के लिए याद किए जाएंगे.
Rest in Peace Bappi da! #BappiLahiri pic.twitter.com/67QT9U7lgv — Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) February 16, 2022डायरेक्टर हंसल मेहता ने बप्पी लाहिड़ी के साथ अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा,
एक और लिजेंड चले गए. खुशनसीब था जो उनके साथ एक ऐड शूट करने का मौका मिला, जब मैं संजय गुप्ता के साथ व्हाइट फेदर फिल्म्स के लिए काम करता था.
Another legend gone. #BappiLahiri. Had the good fortune of working closely with him when I shot an ad for p&g and then when I worked with White Feather Films for @_SanjayGupta. Man of incredible melody and talent. pic.twitter.com/FlQUiPm9yl — Hansal Mehta (@mehtahansal) February 16, 2022संजय गुप्ता ने उनके ट्वीट को क्वोट कर लिखा,
ये बहुत बुरी खबर है. मेलडी का एक अच्छा हिस्सा हमेशा के लिए चला गया. रेस्ट इन पीस बप्पी दा.
This is terrible news to wake upto. A good part of melody gone forever. Rest in Peace BappiDa. You have left a void in our hearts. https://t.co/h6Cpw6Vb5B — Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) February 16, 2022सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी बप्पी लाहिड़ी को श्रद्धांजलि दी.
A heartfelt tribute to legendary music composer and pop culture singer #BappiLahiri Ji. May his soul rest in peace. My Condolences to the family.🙏🏻 — Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) February 16, 2022बप्पी लाहिड़ी ने हिंदी म्यूज़िक इंडस्ट्री में डिस्को म्यूज़िक को खासा पॉपुलर किया था. 'आई एम ए डिस्को डांसर' से लेकर 'यार बिना चैन कहां रे' को गाने और कम्पोज़ करने वाले बप्पी दा ने अपना आखिरी हिंदी गाना 'भंकस' 'बागी 3' के लिए दिया था. इसके अलावा उन्होंने बंगाली, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उड़िया, भोजपुरी और अंग्रेज़ी भाषी गानों के लिए भी म्यूज़िक दिया था.