The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bangladesh new currency notes 2025 hindu budhhist temples Sheikh Mujibur Rahman portrait removed

बांग्लादेश के नए करेंसी नोटों से शेख मुजीबुर्रहमान गायब, एक पर तो हिंदू मंदिर की तस्वीर

Bangladesh New Currency Notes: बांग्लादेश के नए बैंक नोटों में देश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर की जगह हिंदू और बौद्ध मंदिरों और ऐतिहासिक स्थलों को जगह मिली है. नए नोट मुजीब की तस्वीर और सिक्कों वाले नोटों के साथ ही चलेंगे.

Advertisement
Bangladesh, Bangladesh Bank Note, Bangladesh currency Note, Bangladesh Notes
बांग्लादेश की नई बैंक नोट सीरीज. (Bangladesh Bank)
pic
मौ. जिशान
2 जून 2025 (Published: 08:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Bangladesh New Bank Notes: बांग्लादेश ने नए डिजाइन वाले नोट जारी किए हैं. अब इन नए नोटों पर देश के पहले प्रधानमंत्री और आजादी के नायक शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर नहीं होगी. इसके बदले में नोटों पर देश की खूबसूरत जगहों, पुराने ऐतिहासिक स्मारकों और प्राकृतिक नजारों की तस्वीरें दिखाई देंगी. बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद युनूस की सरपरस्ती में 'बांग्लादेश बैंक' (Bangladesh Bank) ने बड़े बदलावों के साथ नए नोट जारी किए हैं.

बांग्लादेश के केंद्रीय बैंक 'बांग्लादेश बैंक' ने 1 जून को प्रेस रिलीज जारी करके यह जानकारी दी. अब तक बांग्लादेश के सभी नोटों पर शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर होती थी. वे 1971 में बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी दिलाने वाले नेता थे. चार साल बाद 1975 में उनकी हत्या कर दी गई थी.

लेकिन अब नए नोटों में उनकी जगह देश के अलग-अलग महत्वपूर्ण और सांस्कृतिक स्थलों की तस्वीरें देखने को मिलेंगी. पुराने नोट और सिक्के भी चलन में रहेंगे, यानी उनका इस्तेमाल बंद नहीं होगा.

बांग्लादेश बैंक ने रविवार को नए नोटों की तस्वीरें जारी कीं. नए नोटों के मूल्य 500 टका, 200 टका, 100 टका, और 10 टका हैं. इसके अलावा 5 टका और 2 टका के नोट भी जारी किए गए हैं. इन नोटों पर बैंक के गवर्नर डॉ. अहसान एच मंसूर के हस्ताक्षर होंगे.

नई नोट सीरीज का नाम है ‘बांग्लादेश की ऐतिहासिक और पुरातात्विक वास्तुकला’. यह सीरीज सभी नोटों पर लागू होगी, जिसमें 1000 टका, 500 टका, 200 टका, 100 टका, 50 टका, 20 टका, 10 टका, 5 टका और 2 टका के नोट शामिल हैं.

इससे पहले बांग्लादेश बैंक ने 29 मई की प्रेस रिलीज में 1000 टका, 50 टका, और 20 टका के नए नोट जारी करने की जानकारी दी थी. 20 टका के नोट पर दिनाजपुर स्थित हिंदू मंदिर 'कांतोज्यू मंदिर' और नौगांव स्थित बौद्ध मठ 'पहाड़पुर बौद्ध विहार' को जगह मिली है. ये नोट चलन में आने लगे हैं. 500 टका, 200 टका, 100 टका, 10 टका, 5 टका और 2 टका धीरे-धीरे बाजार में आएंगे. बांग्लादेश बैंक समय-समय पर जनता को नए नोटों के बारे में पूरी जानकारी देगा, जैसे कि ये कब आएंगे और उनके सिक्योरिटी फीचर्स क्या होंगे.

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के नए नोट अब ऐसे नजर आएंगे.

500 टका का नोट

आकार: 152 मिमी लंबा × 65 मिमी चौड़ा

सामने की तरफ: बाईं ओर ढाका की सेंट्रल शहीद मीनार की तस्वीर, बीच में शापला (कमल) फूल

पीछे की तरफ: बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट की इमारत

रंग: हरा

वॉटरमार्क: रॉयल बंगाल टाइगर का चेहरा, ‘500’ की संख्या और बांग्लादेश बैंक का मोनोग्राम

200 टका का नोट

आकार: 146 मिमी लंबा × 63 मिमी चौड़ा

सामने की तरफ: बाईं ओर अपराजेय बंगला की मूर्ति (ढाका यूनिवर्सिटी), बीच में शापला फूल

पीछे की तरफ: जुलाई आंदोलन के दौरान बनाई गई छात्रों की ग्रैफिटी

रंग: पीला

वॉटरमार्क: रॉयल बंगाल टाइगर का चेहरा, ‘200’ की संख्या और बैंक का मोनोग्राम

100 टका का नोट

आकार: 140 मिमी लंबा × 62 मिमी चौड़ा

सामने की तरफ: बाईं ओर साठ गुंबद मस्जिद (बागेरहाट), बीच में शापला फूल

पीछे की तरफ: सुंदरबन का चित्र

रंग: नीला

वॉटरमार्क: रॉयल बंगाल टाइगर का चेहरा, ‘100’ की संख्या और बैंक का मोनोग्राम

10 टका का नोट

आकार: 123 मिमी लंबा × 60 मिमी चौड़ा

सामने की तरफ: बाईं ओर बैतुल मुकर्रम नेशनल मस्जिद (ढाका), बीच में शापला फूल

पीछे की तरफ: जुलाई आंदोलन की छात्रों की ग्रैफिटी

रंग: गुलाबी

वॉटरमार्क: रॉयल बंगाल टाइगर का चेहरा, ‘10’ की संख्या और बैंक का मोनोग्राम

5 टका का नोट

वित्त सचिव के हस्ताक्षर

आकार: 117 मिमी लंबा × 60 मिमी चौड़ा

सामने की तरफ: बाईं ओर तारा मस्जिद (ढाका), बीच में शापला फूल

पीछे की तरफ: छात्रों की ग्रैफिटी

रंग: गुलाबी

वॉटरमार्क: रॉयल बंगाल टाइगर का चेहरा, ‘5’ की संख्या और सरकार का मोनोग्राम

2 टका का नोट

वित्त सचिव के हस्ताक्षर

आकार: 100 मिमी लंबा × 60 मिमी चौड़ा

सामने की तरफ: बाईं ओर शहीद बुद्धिजीवी स्मारक (मीरपुर), बीच में शापला फूल

पीछे की तरफ: रायेरबाजार शहीद बुद्धिजीवी मेमोरियल

रंग: हल्का हरा

वॉटरमार्क: रॉयल बंगाल टाइगर का चेहरा, ‘2’ की संख्या और सरकार का मोनोग्राम

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की नई सरकार ने यह फैसला किया है कि अब नोटों पर नेताओं की तस्वीर नहीं होगी, बल्कि देश की सांस्कृतिक विरासत और इतिहास को दिखाया जाएगा. इससे लोगों को अपनी पहचान और इतिहास से जुड़ाव महसूस होगा.

वीडियो: यूक्रेन का रूस पर बहुत बड़ा हमला, खाक कर डाले कई बॉम्बर जहाज

Advertisement