The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bangladesh Hindu boy killed himself beaten for 360 rupees debt mobile snatch minorities sylhet

360 रुपये के कर्ज के लिए पीटा और बेइज्जत किया! बांग्लादेश में हिंदू युवक ने जान दे दी

Bangladesh Hindu Dies:सिर्फ 360 रुपये के कर्ज को लेकर हुए विवाद के बाद युवक ने अपनी जान दे दी. मृतक का नाम जॉय महापात्रो बताया गया है.

Advertisement
Bangladesh, Hindu, Bangladeshi Hindu, Bangladesh minorities, Bangladesh hindu killed
मृतक बांगलादेशी हिंदू युवक का नाम जॉय महापात्रो है. (X @ItzBDHindus)
pic
मौ. जिशान
10 जनवरी 2026 (Published: 10:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश के सुनामगंज जिले में एक हिंदू युवक की आत्महत्या के कारण मौत हो गई. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ 360 रुपये के कर्ज को लेकर हुए विवाद के बाद युवक ने अपनी जान दे दी. मृतक का नाम जॉय महापात्रो बताया गया है. वो सुनामगंज के दिराई उपजिला का रहने वाला था.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉय महापात्रो ने लोकल के किराना दुकानदार अमीरुल इस्लाम से 5 हजार 500 टका (करीब 4 हजार रुपये) का एक मोबाइल फोन खरीदा था. जॉय के कजिन अयान दास ने स्थानीय मीडिया 'सिलहट टुडे' को बताया कि जॉय ने मोबाइल खरीदते समय 2,000 टका (करीब 1,400 रुपये) नकद दिए थे. बाकी रकम वह हर हफ्ते 500 टका (करीब 360 रुपये) की किश्त में देने वाला था.

अयान दास के मुताबिक, जॉय ने आखिरी 500 टका को छोड़कर पूरी रकम चुका दी थी. आखिरी किश्त देने में थोड़ी देरी हो गई थी. उन्होंने बताया कि गुरुवार, 8 जनवरी 2026 को जॉय जब अमीरुल इस्लाम की दुकान पर बकाया पैसे देने गया तो वहां उसे पीटा गया और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया.

परिवार का आरोप है कि इस दौरान दुकानदार ने जॉय को बेइज्जत भी किया और उसे मारा-पीटा. जॉय की मां शेली महापात्रो ने दावा किया कि बेटा दुकान से घर लौटा था. उसके बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ी. पहले उसे दिराई उपजिला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे सिलहट MAG ओस्मानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, दुकानदार अमीरुल इस्लाम ने आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि जॉय पर अभी भी 2,500 टका बकाया थे. इस्लाम ने सफाई देते हुए कहा कि जॉय पैसे वापस नहीं दे पा रहा था तो उन्होंने उससे सिर्फ मोबाइल वापस मांगा था. उन्होंने यह भी कहा कि जॉय को जान देने के लिए मजबूर नहीं किया. दिराई पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी (OC) एनामुल हक चौधरी ने बताया कि अगर उन्हें इस मामले में लिखित शिकायत मिलती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: बांग्लादेश में दीपू दास की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

Advertisement

()