बांग्लादेश में हिंदू युवक को भीड़ ने पुलिस स्टेशन के अंदर मार-मार के अधमरा किया
पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि नाबालिग ने चोटों के कारण दम तोड़ दिया, लेकिन बाद में पुलिस ने इंडिया टुडे को बताया कि नाबालिग अभी जीवित है और उसका इलाज चल रहा है.
बांग्लादेश में एक पुलिस स्टेशन के अंदर अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक को बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखता है. उस पर आरोप लगाया गया था कि उसने सोशल मीडिया पर पैगंबर मुहम्मद के बारे में ‘अपमानजनक’ टिप्पणी की थी. सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हैं. एक में युवक को कई लोगों से घिरा देखा जा सकता है. वहीं दूसरे वीडियो में वो लहूलुहान हालत में पड़ा है. उसे खींच कर ले जाया रहा है. दावा किया जा रहा था कि लड़के की मौत हो गई है. हालांकि अब बताया गया है कि लड़का जीवित है.
इंडिया टुडे से जुड़े सुबोध कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग का नाम उत्सव मंडल है. घटना बांग्लादेश के सोनाडांगा इलाके में 4 सितंबर की रात हुई. पहले दावा किया गया कि नाबालिग ने चोटों के कारण दम तोड़ दिया, लेकिन बाद में पुलिस ने इंडिया टुडे को बताया कि पीड़ित अभी जीवित है और उसका इलाज चल रहा है. बातचीत में खुलना मेट्रोपॉलिटन डिप्टी कमीशनर मोहम्मद ताजुल इस्लाम ने कहा,
"नाबालिग अभी आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं. वह खतरे से बाहर है. यह घटना रात करीब 11:45 बजे हुई. थाने के अंदर मारपीट के बाद गंभीर रूप से घायल उत्सव को सेना के जवान अपने साथ ले गए."
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि लड़के द्वारा पोस्ट की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियां अभी तक नहीं मिली हैं. स्थानीय लोगों ने उत्सव की पहचान एक हिंदू के रूप में की है. पुलिस ने उसके खिलाफ ईशनिंदा का मामला दर्ज किया है और कहा है कि उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, मरने वाला किस धर्म से है?
पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में आगे बताते हुए कहा कि 5 सितंबर को स्थानीय मदरसा छात्रों का एक ग्रुप एक उत्सव को पुलिस स्टेशन में लेकर आया था. उन्होंने लड़के पर आरोप लगाया कि उसने फेसबुक पर पैगंबर मुहम्मद के बारे में ‘अपमानजनक स्टेटस’ लगाया था. पुलिस ने कहा कि लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जाएगी. लेकिन छात्र नहीं माने. उन्होंने पुलिस से नाबालिग को फांसी देने की मांग की, लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक बाद में छात्रों ने अन्य लोगों को सचेत किया. इसके बाद किसी इमाम एसोसिएशन के सदस्य भी पुलिस स्टेशन पहुंच गए. शाम तक पुलिस स्टेशन के अंदर बाहर सैकड़ों लोग आ गए. भीड़ ने नाबालिग पर हमला किया और बाद में लाउडस्पीकर पर घोषणा की कि नाबालिग को पीट-पीट कर मार दिया गया है. हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है.
वीडियो: पाकिस्तान: ईशनिंदा का आरोप लगा सैमसंग के खिलाफ प्रदर्शन, लगे 'सिर तन से जुदा' के नारे