The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Balochistan liberation army release video of ied blast of pakistani forces van

बलूच लड़ाकों ने कैसे उड़ाए थे पाकिस्तान आर्मी का वाहन, वीडियो जारी कर खुद बता दिया

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) पाकिस्तान में सक्रिय एक सशस्त्र समूह है. BLA की स्थापना साल 2000 में बलूचिस्तान को एक स्वतंत्र राज्य बनाने के उद्देश्य से की गई थी. इनका दावा है कि पाकिस्तान सरकार ने राजनीतिक और आर्थिक तौर पर बलूचिस्तान की उपेक्षा की है.

Advertisement
balochistan liberation army ied blast pakistan
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी आर्मी की गाड़ी को उड़ा दिया. (एक्स ग्रैब)
pic
आनंद कुमार
8 मई 2025 (Updated: 8 मई 2025, 09:56 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बलूचिस्तान (Balochistan) में 6 मई को IED ब्लास्ट की चपेट में आने से पाकिस्तानी सेना के 12 जवान मारे गए. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. और अब उन्होंने इस हमले का वीडियो भी जारी किया है.

पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने कच्छी जिले के माच इलाके में सिक्योरिटी फोर्स की एक गाड़ी को IED से निशाना बनाया. BLA के जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी आर्मी के जवान एक खुली गाड़ी में जा रहे हैं. तभी अचानक से विस्फोट होता है. और उस गाड़ी के परखच्चे उड़ जाते हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि इस विस्फोट में गाड़ी में सवार 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई. इनमें स्पेशल ऑपरेशंस कमांडर तारिक इमरान और सूबेदार उमर फारूक भी शामिल थे.

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पहले भी पाकिस्तानी सेना के जवानों को निशाना बनाकर ऐसे हमले किए हैं. BLA के लड़ाकों ने इस साल मार्च में 440 यात्रियों को क्वेटा से पेशावर ले जा रही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था. जिसमें 21 नागरिक और चार सैनिक मारे गए थे.

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी क्या है?

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) पाकिस्तान में सक्रिय एक सशस्त्र समूह है. BLA की स्थापना साल 2000 में बलूचिस्तान को एक स्वतंत्र राज्य बनाने के उद्देश्य से की गई थी. इनका दावा है कि पाकिस्तान सरकार ने राजनीतिक और आर्थिक तौर पर बलूचिस्तान की उपेक्षा की है.

ये भी पढ़ें - "अमृतसर में धमाके की आवाज तो आई लेकिन चिंता की कोई बात नहीं" पुलिस ने सब बता दिया, पूरी रात क्या-क्या हुआ

BLA ने पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों और सरकारी प्रतिष्ठानों, विशेष रूप से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के तहत चीन सरकार द्वारा वित्त-पोषित परियोजनाओं पर लगातार हमले किए हैं. BLA के ऑपरेशंस आमतौर पर प्रशिक्षित इकाइयों द्वारा संचालित किए जाते हैं, जिनमें ‘मजीद ब्रिगेड’, ‘फतेह स्क्वॉड’ और ‘सुसाइड अटैक यूनिट’ शामिल हैं. ये इकाइयां मुख्य रूप से गुरिल्ला हमलों के लिए जानी जाती हैं. BLA पाकिस्तान में प्रतिबंधित है और कुछ देशों में इसे एक आतंकवादी संगठन माना जाता है. इसकी सक्रियता बलूचिस्तान में राजनीतिक स्वायत्तता और संसाधनों तक पहुंच को लेकर चल रहे विवादों को दर्शाती है.

वीडियो: तारीख़: भारत की कौन सी गलती से बलूचिस्तान पाकिस्तान में चला गया?

Advertisement