The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bad Newz Trailer Twins with Different Fathers what is Heteropaternal Superfecundation

जुड़वा बच्चों के अलग-अलग बाप, Bad Newz Trailer में जो दिखाया वो कब और कैसे होता है?

फिल्म से इतर, सवाल ये कि क्या दो अलग-अलग पुरुषों से जुड़वा बच्चे पैदा हो सकते हैं? इसका जवाब है, हां. एक महिला के गर्भ में पल रहे जुड़वा बच्चों के दो अलग-अलग पिता हो सकते हैं. इसे Heteropaternal Superfecundation कहते हैं.

Advertisement
Bad Newz - Official Trailer
मूवी एक दुर्लभ घटना Heteropaternal Superfecundation पर आधारित है. (फोटो: स्क्रीनशॉट)
pic
सुरभि गुप्ता
28 जून 2024 (Updated: 28 जून 2024, 11:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क की एक मूवी का ट्रेलर आया है. नाम है, Bad Newz. ट्रेलर में दिखाया गया है कि तृप्ति डिमरी का किरदार प्रेग्नेंट है, लेकिन उसे ये नहीं पता कि उसके बच्चे का बाप कौन है. इस किरदार को दो किरदारों पर कन्फ्यूजन है. एक किरदार है 'हीरो नंबर 1' अखिल चड्ढा, जिसे विक्की कौशल निभा रहे हैं. दूसरा किरदार है, 'हीरो नंबर 2' जिसे एमी विर्क ने निभाया है. अब ये पता लगाने के लिए होता है पैटरनिटी टेस्ट. और यहीं से शुरू होता है ट्विस्ट, क्योंकि पैटरनिटी टेस्ट वाला मैच टाय (ये फिल्म का ही डायलॉग है) हो जाता है. मतलब टेस्ट में दोनों ही बाप निकलते हैं. 

एक मां और दो बाप! क्या ये मुमकिन है?

हां. जैसा कि Bad Newz के ट्रेलर में दिखाया गया है कि तृप्ति डिमरी का जो किरदार है, उसके गर्भ में जुड़वा बच्चे पल रहे हैं. मूवी में डॉ. बवेजा का किरदार बताता है कि ये Heteropaternal Superfecundation (हेटरोपैटर्नल सुपरफिकंडेशन) का केस है. Heteropaternal का मतलब है, अलग-अलग पिता और superfecundation का मतलब है एक ही मेंस्ट्रुअल साइकिल के दौरान अलग-अलग सेक्शुअल इंटरकोर्स से दो एग का फर्टिलाइजेशन.

ट्रेलर में डॉ. बवेजा का किरदार भी समझाता है, ‘एक ही साइकिल में दो अलग-अलग एग फर्टिलाइज हुए हैं, इसीलिए आप दोनों ही बाप हैं.’ नीचे देखिए Bad Newz का ट्रेलर.

ये भी पढ़ें- गर्भ में जुड़वा या तीन बच्चे एक साथ कैसे बन जाते हैं?

अंडाशय यानी ओवरीज से निकला एक एग जब एक स्पर्म (शुक्राणु) से मिलता है, तो आमतौर पर सिंगल प्रेग्नेंसी होती है. लेकिन कभी-कभी एक फर्टिलाइज्ड एग दो हिस्सों में बंट जाता है और इससे दो शिशु यानी जुड़वा बच्चे विकसित होते हैं. 

दो एग और दो स्पर्म जब मिलते हैं

वहीं ये भी हो सकता है कि ओवुलेशन के दौरान दो एग निकलें. इसे हाइपरओव्यूलेशन कहा जाता है. मतलब एक ही महीने में ओवरीज से दो (या अधिक) एग रिलीज होना, जबकि आमतौर पर एक महीने में एक ही एग रिलीज होता है. जब एक ही महीने में रिलीज हुए दो एग दो अलग स्पर्म से मिल जाएं, तो इससे भी दो बच्चे पैदा होते हैं.

वहीं Heteropaternal Superfecundation इंसानों के लिए दुर्लभ घटना है. लेकिन, नामुमकिन नहीं है. इसमें भी दो एग रिलीज होते हैं और दो स्पर्म से फर्टिलाइज होते हैं. लेकिन यहां दो स्पर्म अलग-अलग पार्टनर के होते हैं. मतलब दो अलग-अलग सेक्शुअल इंटरकोर्स होते हैं. 

Bad Newz फिल्म में यही दुर्लभ Heteropaternal Superfecundation होता है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसे आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है. मूवी के ट्रेलर में जुड़वा बच्चों के अलग-अलग दो पिता के बीच कॉम्पिटिशन को बखूबी दिखाया गया है. फिल्म कैसी हो,? ये 19 जुलाई को मूवी रिलीज होने के बाद पता चलेगा.

वीडियो: Kamal Hassan ने India 2 के ट्रेलर लॉन्च पर Shahrukh Khan के बारे में क्या बताया?

Advertisement