बावरा मन 'फिर' देखने चला एक सपना
12 साल पहले आया गाना आज फिर सामने है. मन तीसरी बार बावरा हो रखा है.
Advertisement

Source - Youtube screengrab
"बावरा मन देखने चला एक सपनाबावरे से मन की देखो बावरी हैं बातें बावरी से धड़कने हैं, बावरी हैं सांसे बावरी सी करवटों से, निंदिया दूर भागे बावरे से नैन चाहे, बावरे झरोखों से, बावरे नजारों को तकना बावरा मन देखने चला एक सपनाबावरे से इस जहां मैं बावरा एक साथ हो इस सयानी भीड़ मैं बस हाथों में तेरा हाथ हो बावरी सी धुन हो कोई, बावरा एक राग हो बावरे से पैर चाहें, बावरें तरानो के, बावरे से बोल पे थिरकना बावरा मन देखने चला एक सपनाबावरा सा हो अंधेरा, बावरी खामोशियां थरथराती लौ हो मद्धम, बावरी मदहोशियां बावरा एक घुंघटा चाहे, हौले हौले बिन बताये, बावरे से मुखड़े से सरकना बावरा मन देखने चला एक सपना"