The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Australian Prime Minister Anth...

ऑस्ट्रेलिया में 16 साल तक के बच्चों के सोशल मीडिया चलाने पर लगेगा बैन, PM ने की घोषणा

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ की सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने के लिए कानून बनाएगी. उनकी सरकार का कहना है कि यह फैसला दुनिया के लिए उदाहरण बनेगा.

Advertisement
social media ban
सरकार का कहना है कि यह फैसला दुनिया के लिए उदाहरण बनेगा. (Photo/Unsplash.com)
pic
मनीषा शर्मा
7 नवंबर 2024 (Updated: 7 नवंबर 2024, 11:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ (Anthony Albanese)  ने कहा है कि सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर बैन लगाने के लिए कानून बनाएगी. उनकी सरकार का कहना है कि यह फैसला दुनिया के लिए उदाहरण बनेगा.

Al Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के संचार मंत्री मिशेल रोलैंड (Michelle Rowland) ने 7 नवंबर को बताया है कि इस कानून में इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिकटॉक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल होंगे. रोलैंड ने आगे कहा कि अल्फाबेट का यूट्यूब भी संभवतः इस कानून के दायरे में आएगा.

प्रधानमंत्री अल्बानीज़ ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा,

"सोशल मीडिया हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है. और मैं इस पर रोक लगाना चाहता हूं."

उन्होंने कहा कि इस साल संसद में यह कानून पेश किया जाएगा. संसद द्वारा पास किए जाने के 12 महीनों के बाद इसे कानून के रूप में लागू कर दिया जाएगा. अल्बानीज़ ने कहा कि जिन यूजर्स (बच्चों) के पास माता-पिता की सहमति होगी, उन्हें भी कोई छूट नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा,

"सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को यह दिखाने की जरूरत है कि इन्हें रोका भी जा सकता है. इन्हें रोकने के लिए उचित कदम उठाना जरूरी है."

यह भी पढ़ें: ATM कार्ड से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट तक, ऑनलाइन फ्रॉड के इन तरीकों को देखकर आप हैरान रह जाएंगे

ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने का प्रस्ताव इस साल की शरूआत में उठाया गया था. और इसे संसद में समर्थन प्राप्त हुआ था.

फ्रांस ने पिछले साल 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने का प्रस्ताव रखा था, हालांकि बच्चे अपने माता-पिता की सहमति से इस बैन से बच सकते थे.

वीडियो: Ola के CEO भाविश अग्रवाल और कॉमेडियन कुणाल कामरा में सोशल मीडिया पर जंग, गाली-गलौज भी हो गई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement